पेटीएम ने 47 करोड़ की धनराशि सीआरपीएफ वाइवस वेलफेयर एसोसियेशन दी

0
622

भारत चौहान नयी दिल्ली , डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने पुलवामा हमले के मद्देनजर शुरू किये गये सीआरपीएफ ब्रेवहाट्र्स अभियान के तहत यूजरो द्वारा दिये गये दान से संग्रहित 47 करोड़ रुपये बुधवार को सीआरफीएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसियेशन(सीडब्ल्यूए) को भेंट किया।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि सीडब्ल्यूए के सहयोग से यह अभियान चलाया गया था और इसके जरिये संग्रहित राशि 47 करोड़ रुपये का चैक ऐसोसियेशन की अध्यक्ष मनु भटनागर को सौंपा गया। 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद पेटीएम ने यह अभियान शुरु किया था। 15 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक 20 लाख से ज्यादा पेटीएम यूजरो ने सुरक्षा बलों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए योगदान किया।
पेटीएम ने ऐसोसियेशन के साथ मिलकर अपने यूजरों को सुविधा दी की वे मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए योगदान दें सकते हैं। इस दान पर आयकर की धारा 80 जी के तहत कर लाभ लेने के लिए पेटीएम यूजरों को अपना नाम और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना था। ऐप के जरिए किया गया सारा दान ट्रांजेक्शन शुल्क से मुक्त था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here