एम्स ट्रॉमा सेंटर में मरीजों की भर्ती रोकी गई, महीने भर तक प्रभावित रहेगी – मरीजों को फिलहाल अन्यत्र शिफ्ट करने की नहीं है योजना -सर्जरी की आस में आए गंभीर मरीज रहे हलकान, एम्स ने कहा बैड नहीं खाली तो सफदरजंग ने कहा ओपीडी में दिखाओ -फिर मिलेगी सर्जरी की डेट

0
706

भारत चौहान नई दिल्ली , यहां एम्स जेपीएन ट्रॉमा सेंटर के आपातकालीन विभाग में मरीजों की भर्ती प्रक्रिया लगभग एक महीने तक रोके जाने की संभावना है। सेंटर के निदेशक डा. राजेश मल्होत्रा ने सोमवार को बताया कि एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रविवार को देर सायं आग लगने से वहां का ऑपरेशन थियेटर (ओटी) विंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि ओटी के काम नहीं करने के कारण सोमवार को होने वाली कई सामान्य और जरूरी सर्जरियों को स्थगित कर करना पड़ा।
सुविधाएं:
जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में पांच प्रमुख ऑपरेशन थियेटरों में अनुमानत: प्रतिदिन औसतन 25-30 आपात सर्जरी होती है। आपरेशन थियेटर विंग में कामकाज नहीं होने के कारण नये दाखिले नहीं हो सकते है। विभिन्न सड़क व अन्य दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल लोगों को यहां गुणवत्तापूर्ण निदान और उपचार की सुविधा मिलने की आस में यहां आते हैं। ये आपात मामले होते हैं, जिनमें ज्यादातर सर्जरी की आवश्यकता होती है।
मरीज रहे हलकान:
सोमवार को होने वाली चार से पांच आपात सर्जरी मुख्य एम्स परिसर में बमुश्किल से हो सकी। अन्य सर्जरियां प्राथमिकता के आधार पर अगले कुछ दिनों में की जायेगी। इस बीच इस घटना से अनभिज्ञ कई मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे और उन्हें या तो वापस भेज दिया गया या सफदरजंग और आरएमएल अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया। स्पाइनल कार्ड की इंजूरी की सर्जरी के लिए बुलंदशहर की भूमिका (34) को आज सर्जरी के लिए भर्ती करने के लिए बुलाया गया था। जब वह पहुंची भर्ती काउंटर पर यह बताया गया कि ओटी विंग में आग लगने से कई उपकरण जल गए हैं, इस वजह से सर्जरी अभी नहीं हो सकती है। यह कहते हुए उसे एम्स में रेफर कर दिया। जब वह एम्स पहुंची तो वहां कहा गया कि कल ओपीडी में आइए डाक्टर नये सिरे से जांच करने के बाद ही सर्जरी की डेट देंगे। उसकी तरह ही यहां करीब दो दर्जन से अधिक सर्जरी की आश में आए मरीजों को भेजना पड़ा।
सनद् रहे:
यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर के भूतल पर एक ऑपरेशन थियेटर के निकट रविवार को आग लग गई थी। एम्स प्रशासन ने आग के कारण का पता लगाने के लिए इस मामले की जांच के आदेश दिये है। एम्स ने एक बयान में कहा था कि रविवार को अग्नि शमन विभाग के हवाले से इस आश्य की पुष्टि की थी सायं करीब 5 बजकर 45 मिनट पर भूतल पर ओटी से सटे एक स्टोर में धुआं निकलते देखा गया। अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों की सजगता से तुरन्त कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। अस्पताल की अग्नि सुरक्षा टीम और दमकल ने तुरन्त कार्रवाई की। इस घटना में शुक्र इस बात का रहा कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here