प्याज की कीमतों में गिरावट शुरु : सीतारमण

0
476

भारत चौहान नयी दिल्ली , केंद्रीय वित्त मंी निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि प्याज की कीमतों में गिरावट का रुख बनने लगा है और सरकार जल्द से जल्द उत्पाद को बाजार में लाने के लिए कदम उठा रही है।
प्याज की कीमतों में रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी से सरकार विपक्ष के निशाने पर है। सरकार ने प्याज की कीमतों पर निगरानी के लिए मांियों का एक समूह गठित किया है और दामों को नीचे लाने के लिए कदम उठा रही है।
श्रीमती सीतारमण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ प्याज के दाम धीरे.धीरे नीचे आना शुरु हो गए हैं । देश में कई स्थानों पर दाम नीचे आए हैं । यह पूरी तरह कम नहीं हुए हैं किंतु नीचे आ रहे हैं। हमनें मांियों का एक समूह गठित किया है जो प्रत्येक एक-दो दिन में कीमतों की समीक्षा कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि प्याज तेजी से खराब होने वाला जिंस है। देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और अन्य में बाढ़ आने से प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा। इसकी वजह से उत्पादन घटा और दामों में तेजी आई। प्याज के दामों को नीचे लाने के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों के संबंध में वित्त मंी ने कहा कि इन उपायों का असर नजर आने लगा है और भाव नीचे आने में कुछ समय लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here