सतगुरु नानक देव जी के गुरूपर्व के उपलक्ष में अनूठी पहल नामधारी समाज ने दिल्ली में शुरू किया अध्यंन फ़ाउंडेशन

सतगुरु श्री दलीप सिंह के आह्वान पर शुरू हुआ नया शिक्षा केंद्र, गरीब बच्चो को दी जाएगी बेहतर शिक्षा

0
296

भारत चौहान नई दिल्ली, नामधारी पंथ के मुखी श्री सतगुरु दलीप सिंघ जी ने इस बार लोगों से अपील की कि हम सब मिलकर 550 लड़कियों को उनके पैरों में खड़ा करें और उनको सिलायी, ब्यूटिशन, पेंटिंग, कम्प्यूटर जैसे अनेको कार्य सिखायें जिससे वो अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.सतगुरु नानक देव जी का गुरूपर्व और उनकी शिक्षा को जन जन तक पहुँचा सकें।कल इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए अध्यंन फ़ाउंडेशन की नीव रखी गयी।

इस मौके पर बड़ी संख्या में इस सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया और किस तरह से और क्या क्या प्रशिक्षण यंहा लिया जा सकता है उसके बारे में विस्तार से जाना.यंहा पंहुची बच्चियों से जब बात की गयी तो पता लगा की आज रोजगार की तरफ कदम बढ़ने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र कितने जरुरी है! इन सभी का कहना था की जीवन में इन्होने गरीबी से लड़ाई की लेकिन इसके बाद अब इनको आगे की राह नजर आ रही है यंहा से सिलाई,बुनाई,कढ़ाई सीखकर अब ये कुछ काम धंधा शुरू कर सकती है जिससे ये अपने परिवार का सहारा बन पाएंगी हमको ख़ुशी है की अब हमें अपनी जरुरत की चीजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

इस मौके पर अध्यन अध्यन फाउंडेशन की टीम ने भी अपने अनुभव साँझा किये सेंटर की देखरेख करने वाली प्रति सिंह,और साहिबा कौर ने बताया की हमें नाज है की हम आज ये सेंटर शुरू कर रहे है आज गुरुनानक देव् जी का प्रकाश पर्व है और कोई नया काम करने का इससे अच्छा और पवित्र दिन कोई नहीं हो सकता है.हमें आज ये कहते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है की हम सभी ने आज गुरु जी श्री सतगुरु दलीप सिंह के कहे अनुसार ये सेंटर शुरू किया है उनका मार्गदर्शन हमें समय समय पर मिलता रहता है उनका सपना है की समाज में सभी लोग खासकर लड़किया अपने पैरो पर खड़ी हो सके और स्वावलम्बन की राह पर चले.इस सेंटर में अभी से लड़कियों ने आना शुरू कर दिया है हमें उम्मीद है की आने वाले समय में ये सेंटर और अध्यन फाउंडेशन काफी आगे जायेगा और तरक्की करेगा.हम सांगत से भी कहना चाहते है की इस सेंटर के लिए लोग आगे आये और सहायता भी करे जिससे कोई महिला,कोई लड़की,कोई भी बच्ची इसका लाभ लेने से वंचित न रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here