उम्रदराज दंपति कम उम्र दंपतियों की तुलना में होते हैं ज्यादा खुशहाल

0
1197

ज्ञान प्रकाश , दंपतियों के बीच बहस और झगड़े आम बात है लेकिन एक नए अध्ययन में पता चला है कि उम्रदराज दंपतियों के जीवन में लड़ाई झगड़े का स्थान हास्य ले लेता है और उनके जीवन में कम उम्र दंपतियों की तुलना में मिठास घुलती जाती है। अमेरिका के कैलिफोर्निया विविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 87 ऐसे मध्यम आयुवर्ग तथा बुजुर्ग दंपतियों के बीच बातचीत के वीडियो का आकलन किया जो 15 से ले कर 35 साल से विवाहित हैं। शोधकर्ताओं ने दंपतियों के 13 साल तक दोनों के बीच भावनात्मक बातचीत पर नजर रखी। उन्होंने पाया कि उम्र बढने के साथ ही दंपतियों में हास्य बोध और एक दूसरे के प्रति मृदुलता का भाव बढता गया। इमोशन पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार उम्रदराज दंपतियों में हास्य तथा प्रेम जैसे सकारात्मक व्यवहार बढते देखे गए वहीं एक दूसरे की आलोचना जैसे नकारात्मक बर्ताव में कमी आई। यह अध्ययन उस धारणा के ठीक उलटा है कि बढती उम्र के साथ भावनाएं घटने लगती हैं अथवा इंसान भावना शून्य हो जाता है। यूसी बर्कले में मनोविज्ञान के प्रोफेसर रॉबर्ट लेवेन्सन कहते हैं,‘‘हमारी खोज बढती उम्र के विरोधाभासों पर रोशनी डालती है।’’ लेवेन्सन कहते हैं,‘‘अनेक मित्रों और परिजन को खोने के बावजूद उम्रदराज दंपति अपेक्षाकृत प्रसन्न होते हैं और उनमें अवसाद तथा उद्विग्नता के लक्षण कम होते है। विवाह उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा साबित हुआ है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here