भारत ने पर्यटन के लिये सृजित किया स्वर्णिम अवसर: चीन

0
665

ज्ञानप्रकाश
नई दिल्ली/ चीन और भारत ने तेज आर्थिक वृद्धि तथा तेजी से बढते मध्यम वर्ग के कारण पर्यटन के लिये स्वर्णिम अवसर का सृजन किया है। चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने यहां यह बात कही। चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत युन्नान ने भारतीय पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिये कई मुहिम चलाई है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनंिफग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वुहान शहर में हुए पहले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच लोगों का एक दूसरे के यहां आवागमन बढाने की सहमत के आलोक में ये प्रयास किए जा रहे हैं। युन्नान प्रांतीय पर्यटन विकास आयोग ने बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिये ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ गठजोड़ किया है। युन्नान में ‘सीमापार पर्यटन’ नामक तीनदिवसीय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था जिसमें भारत के करीब 500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। युन्नान प्रांत की वाइस गवर्नर ली मलिन ने कहा, ‘‘चीन और भारत दोनों तेज वृद्धि दर वाले विकासशील देश हैं। दोनों देशों में लोगों के जीवन-यापन का स्तर सुधर रहा है और मध्यम वर्ग तेजी से बढ रहा है। इससे पर्यटन के विकास के लिये सुनहरे अवसर सृजित हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत चीन के लिये महत्वपूर्ण स्रेत बनकर उभरा है और चीन भी भारत में पर्यटक भेजने का संभावित बाजार बनकर उभरा है।’’ ली ने कहा, भारत और चीन में एक ऐसा पर्यटन बाजार है जो दोनों के लिये संभावनाएं तलाशने के लिये पर्याप्त बड़ा है। कुनंिमग की पर्यटक गाइड मारिया ने बताया कि युन्नान में स्टोन फॉरेस्ट, दाइनचि झील, युआनतोंग मंदिर, ग्रीन झील पार्क समेत कई आकषर्क पर्यटक स्थल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुनंिमग चीन के सबसे सुंदर शहरों में से एक है। इसे फुलों का शहर भी कहा जाता है क्योंकि यहां के अनोखे मौसम के कारण पूरे साल भर यहां फुल खिलते रहते हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here