गोकशी जैसे मामलों में ढिलाई करने पर नपेंगे अधिकारी: श्रीकांत शर्मा

0
797

मथुरा, 11 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार की रात गोकशी को लेकर घटी दो घटनाओं को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा विभाग के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को कहा कि ऐसे मामलों में ढिलाई बरतने वाले अफसरों पर कारवाई की जाएगी।

शर्मा ने कहा कि ‘जनपद के शेरगढ़ मार्ग पर कोसीकलां एवं नौहझील क्षेत्र में घटी गोकशी से जुड़ी दो घटनाओं से सिद्ध हो रहा है कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रही है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलने दिया जाएगा। सरकार किसी को भी जनभावनाएं आहत करने का मौका नहीं देगी। ऐसी घटनाओं से कानून-व्यवस्था बिगड़ती है।

इस घटना से पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मुझे बताया गया है कि पकड़े गए एक आरोपी के बयान पर शेरगढ़ क्षेत्र के विशम्भरा गांव निवासी इकबाल और रुद्दू को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा दो अन्य आरोपी वसीम व मुब्बी को भी पुलिस ने जल्द ही धर दबोचने का भरोसा दिलाया। लेकिन, यदि आवश्यक हुआ तो सरकार इस प्रकार के संवेदनशील मामलों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here