कोविड-19 की जांच अब ब्लड सैंपल से, आधे घंटे में पता चलेगा रिजल्ट

0
591

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , आईसीएमआर ने देश में कोविड19 के बढ़ते मामले की वजह से अब इसके खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है। आईसीएमआर ने रैपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आईसीएमआर के अध्यक्ष डा. बलराम भार्गव ने सरकार को पत्र लिखकर राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से यह जांच शीघ्र शुरू करने को कहा है, इससे 15-30 मिनट में टेस्ट के नतीजे आ जाते हैं।
कोरोना के मामले पर निगरानी:
देश के जिन इलाके में कोरोना के मरीज या संदिग्ध बड़ी संख्या में मिल रहे हैं, वहां इन्फ्लुएंजा जैसे मामले स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे। अगर कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़ती है तो इसकी जानकारी निगरानी अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को देनी होगी।
कोरोना वायरस की आसान जांच:
कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच रक्त की एक बूंद के जरिए भी संभव है। इससे पता किया जा सकेगा कि रोगी को कोविड-19 का संक्रमण है या नहीं। ये किट अभी आईसीएमआर द्वारा चिह्नित जांच केंद्रों पर ही मिलेगी। नामित स्वास्थ्यकर्मी ही इस किट से जांच कर सकेंगे।
कोरोना की रैपिड जांच:
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर संक्रामक क्षेत्र, संदिग्धों की भीड़ और विस्थापन केंद्रों पर पहले रैपिड टेस्ट किये जायेंगे।
कोरोना संक्रमण की जांच:
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण (कफ, सर्दी-जुकाम, हल्का बुखार, गले में संक्रमण) की जांच की जाएगी। अगर जांच में मरीज पॉजिटिव पाया जाता है तो इसका मतलब है कि उसमें कोरोना संक्रमण की संभावना है। इसके बाद डॉक्टरी जांच जरूरी है, इलाज के साथ आइसोलेशन भी किया जा सकता है। अगर किसी मरीज की स्थिति खराब है तो रोगी को तुरंत कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here