राज्यसभा में नागरिकता विधेयक पारित न होना असम के लिए दुःख की बात : सरमा

0
607
Himanta Biswa Sarma, Minister for Education, Health and Finance (Assam), at Idea Exchange. Express photo by Cheena Kapoor 290616

ज्ञान प्रकाश , असम के वित्त मंत्री हिमंत वि सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्यसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक का पारित नहीं होना असम के लिए हार है। उन्होंने कहा कि पार्टी विधेयक को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसी संकल्प के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता सरमा ने दावा किया कि इसके बिना राज्य की 17 विधानसभा सीटों पर बांग्लादेशी मुसलमानों का कब्जा हो जाएगा। न्यू राभा हासोंग स्वायत्त परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा कि राजग के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, इसलिए वह विधेयक पेश नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलते ही इस विधेयक को फिर से लाया जाएगा। पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के संयोजक सरमा ने कहा, ‘‘मेरी पार्टी विधेयक का समर्थन करती है। भाजपा इसके लिए प्रतिबद्ध है और सदैव प्रतिबद्ध रहेगी। भाजपा इसी प्रतिबद्धता के साथ (चुनाव) लड़ेगी। इसमें छिपाने लायक कुछ नहीं है।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि राज्यसभा में नागरिकता विधेयक का पारित न होना असम के लिए हार है। विधेयक के बिना राज्य की 17 विधानसभा सीटों पर बांग्लादेशी मुसलमानों का कब्जा हो जाएगा।’’ सरमा ने कहा, ‘‘(असमिया) समुदाय की रक्षा कौन करेगा’’ अगर हमारे पास विधेयक नहीं होगा तो 2021 में समूचे असम में बांग्लादेशी मुसलमानों का शासन होगा। असम की सभ्यता, संस्कृति, भाषा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here