बिहार में आज नितीश कैबिनेट का होगा विस्तार 31 मंत्री होंगे शामिल जानिए किन -किन को मिलेगा मंत्री पद

0
429

इस्तुति पाठक- बिहार में आज यानी मंगलवार को नीतीश कुमार के कैबिनेट का विस्तार होगा सुबह 11:30 बजे शपथ ग्रहण राजभवन परिसर में एक सादे समारोह के दौरान होगा कैबिनेट में तेजस्वी यादव की पार्टी RJD का दबदबा दिख सकता है कुल मिलाकर आज 30 मंत्री शपथ लेंगे ।इस सरकार में राजद के सबसे अधिक 79 विधायक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जदयू के विधायकों की संख्या है.जनता दल यूनाइटेड के पास पुराने विभाग रहेंगे और राष्ट्रीय जनता दल के पास सब भाजपा के मंत्रियों के विभाग होंगे. केवल वित्त और शिक्षा मंत्रालय की बदला-बदली होगा. वित्त जनता दल यूनाइटेड के पास होगा, जबकि शिक्षा राजद को दिया जाएगा.

तेज प्रताप समेत RJD कोटे से 16 मंत्री शपथ लेंगे. इसके अलावा JDU से 11 और कांग्रेस के 2 मंत्री शामिल होंगे. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम HAM से एक विधायक को मंत्री बनाने का फैसला हुआ है. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक को भी शपथ का न्यौता मिला है. कैबिनेट विस्तार में जातिगत समीकरणों का भी खास ध्यान रखा गया है. इसमें 8 यादव, 4 मुसलमान, 6 दलित और 6 ऊंची जाति से मंत्री होंगे.

आरजेडी से कौन-कौन शामिल होगा मंत्रिमंडल में?
तेज प्रताप यादव
आलोक मेहता
अनिता देवी
सुरेंद्र यादव
चंद्रशेखर
ललित यादव
भाई वीरेंद्र
रामानंद यादव
सुधाकर सिंह
सरबजीत कुमार
सुरेंद्र राम
अख्तरुल शहीन
अख्तरुल शहीन
कार्तिक सिंह
समीर महासेठ
शहनवाज
भारत भूषण मंडल

जेडीयू कोटे से कौन-कौन बनेंगे मंत्री?
विजय चौधरी
बिजेंद्र यादव
अशोक चौधरी
शीला मंडल
श्रवण कुमार
संजय झा
लेशी सिंह
जमा खान
जयंत राज
मदन सहनी
सुनील कुमार
कांग्रेस और HAM से मंत्री

इसके अलावा नीतीश कैबिनेट में आज कांग्रेस से आफाक आलम और मुरारी गौतम भी मंत्री बनेंगे, जबकि HAM से मांझी के बेटे संतोष सुमन को मंत्री बनाया जाएगा.

जेडीयू अपने पुराने चेहरों को रिपीट करने का मन बना चुकी है. इनमें विजयेन्द्र यादव विजली ,अशोक चौधरी भवन और निर्माण मंत्री वहीं संजय झा जल संसाधन मंत्रालय संभालेंगे इस पर मुहर लग चुकी है. जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी के सुपुत्र संतोष सुमन को भी मंत्री बना रही है

आमंत्रित लोगों में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद भी शामिल हो सकते हैं. जिनके सोमवार रात यहां पहुंचने की उम्मीद थी. हालांकि पार्टी सूत्रों का दावा है कि वह मंगलवार की सुबह की विमान से यहां पहुंचेंगे

RJD के सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को मंत्रिमंडल में शामिल होंगे लेकिन विपक्ष एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है क्या तेज प्रताप यादव के सारे दाग साफ हो जाएंगे क्योंकि आरजेडी पहले भी तेज प्रताप की जिद के आगे झुक चुकी है अब नीतीश के मंत्रिमंडल में तेज प्रताप को बड़ा पद मिलने से नया बवाल होगा या फिर तेज प्रताप के सारे दाग धुल जाएंगे चर्चा है कि तेज प्रताप यादव को किसी बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी लेकिन एक बड़ा सवाल यह भी है कि नीतीश के मंत्रिमंडल में शामिल होते ही तेज प्रताप यादव के सारे दाग धूल जायेंगे या बिहार की राजनीति में फिर कोई बवाल खड़ा होगा या कोई नया मोड़ आएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here