नेशनल लेवल शूटर को करनी सिंह शूटिंग रेंज से जबरन किया गया बाहर अपनी स्कूटी निकालने के लिए भी बुलानी पड़ी पुलिस

0
1564

फरीद अली नई दिल्ली ,एक नैशनल लेवल शूटर को डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज से बाहर निकाल दिया गया। यहाँ राष्ट्रीय स्तर की कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग प्रतियोगिता चल रही है। यह महिला निशानेबाज़ पूनम यदुवंशी दर्शक दीर्घा में बैठी थी, कि तभी सिक्योरिटी गार्ड ने उसको रेंज से बाहर निकलने को कहा, पूछने पर कोई कारण नहीं बताया, और गेट से बिल्कुल बाहर कर दिया। रेंज प्रशासन ने उसपर आरोप लगाया गया है कि वो प्राइवेट कोचिंग देती है जो इस रेंज पर अलाउड नही है। जबकि इस शूटर ने आरोप को गलत बताया है, पूनम ने पुलिस को इस बारे में शिकायत दी है।

बीती 14 जून को रेंज प्रशासन की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया, जिसके मुताबिक अब शूटर्स के पेरेंट्स रेंज की दर्शक दीर्घा में भी नहीं बैठ सकेंगे। उनको कॉन्फ्रेंस रूम में बैठना होगा। पर्सनल कोच की एंट्री पर भी मनाही है। देश की इस सबसे बड़ी शूटिंग रेंज में सिर्फ खेल प्राधिकरण के कोच ही ट्रेनिंग देंगे। इस नोटिस के बाद निशानेबाजों के अभिभावकों में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं, लेकिन लोग खुलकर बोलने से बच रहे हैं। कुछ लोग इस नोटिस को रेंज प्रशासन का तुग़लकी फरमान बता रहे हैं। इससे जूनियर और यूथ कैटेगरी के शूटरों को दिक्कत हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here