नायडू ने गिरफ्तारी वारंट पर की शाह के बयान की निंदा की

0
563

ज्ञान प्रकाश विजयवाड़ा । तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंी एन चंद्रबाबू नायडू ने महाराष्ट्र की एक अदालत की ओर से अपने खिलाफ जारी गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के वक्तव्य की कड़ी ¨नदा की और स्पष्ट किया कि वह किसी से नहीं डरेंगे।
श्री नायडू ने विजयवाड़ा के निकट उन्दावल्ली में लिफ्ट सिंचाई योजना के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए श्री शाह की टिप्पणियों की तीखी आलोचना की। श्री नायडू ने श्री शाह से पूछा कि महाराष्ट्र और केंद्र में कौन सी पार्टी सत्ता में है। उन्होंने यह भी पूछा कि आठ साल पुराने मामले को फिर से क्यों खोला गया?
गौरतलब है कि श्री शाह ने शनिवार को हैदराबाद में कहा कि भाजपा का गिरफ्तारी वारंट जारी होने से कोई लेना-देना नहीं है और श्री नायडू इस मामले पर‘नौटंकी’कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,मैं गिरफ्तार वारंट मुद्दे पर नाटक नहीं खेल रहा हूं। मुझे किसी से डरने की कोईारूरत नहीं है। जिन लोगों ने बैंकों से हजारों करोड़ों रुपये के गबन किये उन्हें देश से भागने की इजाजत दे दी गयी। केंद्र में राष्ट्रीय जनताांिक गठबंधन सरकार कथित रूप से भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं को संरक्षण प्रदान कर रही है, जबकि आठ साल पुराने मामले में मेरे खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी किया गया है।
श्री नायडू ने कहा कि वह तेदेपा नेताओं के साथ उत्तरी तेलंगाना में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बबली परियोजना की ऊंचाई पर विरोध दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र के बबली परियोजना में गए थे। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन्हें तीन दिन तक परेशान किया तथा बाद में उन्हें एक विशेष विमान से हैदराबाद में छोड़ा गया।
मुख्यमंी ने कहा कि गिरफ्तारी वारंट और अन्य मसलों पर विधानसभा के चालू मानसून सा के दौरान चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here