17 साल का स्वर्ण सूखा समाप्त करने उतरेगा भारत

0
726

अर्शदीप कौर नयी दिल्ली, भारत के 30 महिला एवं पुरुष फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन पहलवान 17 से 23 सितंबर तक स्लोवाकिया में आयोजित जूनियर वि कुश्ती चैम्पियनशिप (अंडर-20) में 17 साल का स्वर्ण पदक का सूखा समाप्त करने के इरादे से उतरेंगे।
भारतीय जूनियर पहलवानों ने पेरिस में हुई पिछले साल हुई चैंपियनशिप में पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला तीनों वगरें में एक एक कांस्य पदक जीता था जबकि इससे पहले तीन साल तक भारत का हाथ खाली रहा था।
भारत ने इस चैम्पियनशिप में आखिरी बार स्वर्ण पदक 2001 में बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित टूर्नामेंट में जीता था। उस टूर्नामेंट में भारत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। तब से भारत के हिस्से स्वर्ण नहीं आया है।
भारत के जू्िनयर खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा टूर्नामेंट है जो हाल ही में इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश में हैं। ऐसे में दीपक पुनिया, सचिन राठी और संदीप सिंह मान से देश को काफी उम्मीदें हैं।
ग्रीको रोमन हालांकि भारत की कमजोरी रही है, लेकिन इस वर्ग में देश को साजन से काफी उम्मीदें हैं जिन्होंने पिछले साल वि चैम्पियनशिप में 77 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। अन्य भारवर्ग में विजय सागर, सौरभ से भी उम्मीदें रहेंगी।
महिला वर्ग में 2018 एशियन कैडेट स्वर्ण पदक विजेता और 2017 कैडेट र्वल्ड चैम्पियन अंशू पर भी सभी की नजरें होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here