मदर डेयरी का दूध 3 रुपये प्रति लीटर तक महंगा

0
1149

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली , दुध विपणन क्षेा की प्रमुख कंपनी मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर तक की बढोतरी करने की घोषणा की है जो कल से प्रभावी हो जायेगी। कंपनी ने सबसे अधिक गाय के दूध और टोंड मिल्क की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढोतरी की है।

कंपनी ने शनिवार को यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि दूध उत्पादकों को दी जाने वाली कीमतों में बढोतरी किये जाने के मद्देनजर यह वृद्धि करनी पड़ी है। पिछले कुछ महीने में दूध उत्पादकों को दी जाने वाली कीमतों में छह रुपये प्रति लीटर तक की बढोतरी हुयी है। इसके मद्देनजर ग्राहकों पर इस वृद्धि का 80 फीसदी भार डालने का निर्णय लिया गया है।

उसने कहा कि इस बढोतरी के बाद एक लीटर पॉली पैक और आधा लीटर पॉली पैक के दो पैकेट की कीमतों में अंतर अब एक रुपये का रहेगा जबकि पहले यह दो रुपये का था। कंपनी ने टोकन मिल्क की कीमतों में भी दो रुपये प्रति लीटर की बढोतरी की है और अब यह 42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

कल से प्रभावी हो रही नयी दरों में टोकन मिल्क एक लीटर 40 रुपये से बढ़कर 42 रुपये , फुल क्रीम एक लीटर 53 रुपये से बढ़कर 55 रुपये, आधा लीटर 27 रुपये से बढ़कर 28रुपये, फुल क्रीम प्रीमियम मिल्क आधा लीटर 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये, टोंड मिल्क एक लीटर 42 रुपये से बढ़कर 45 रुपये, आधा लीटर 22 रुपये से बढ़कर 23 रुपये, डबल टोंड मिल्क एक लीटर 36 रुपये से बढ़कर 39 रुपये, आधा लीटर 19 रुपये से बढ़कर 20 रुपये, गाय दूध एक लीटर 44 रुपये से बढ़कर 47रुपये और आधा लीटर 23 रुपये से बढ़कर 24 रुपये, सुपर टी मिल्क आधा लीटर 24 रुपये से बढ़कर 25 रुपये, स्टैंर्डडीजेड मिल्क एक लीटर 47 रुपये से बढकर 49 रुपये और आधा लीटर 24 रुपये से बढ़कर 25 रुपये हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here