ई-कॉमर्स पर 1,500 से अधिक आदिवासी उत्पाद

0
822

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली,ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ट्राइफेड) ने जनजातीय समुदायों के सशक्तीकरण के लिए 1,500 से अधिक आदिवासी उत्पादों को अमेन, फिलिपकार्ट, पेटीएम और जीईएम जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों पर बेचने की व्यवस्था की है।
केंद्रीय आदिवासी मामलों के मांलय ने आज यहाँ बताया कि ई-कॉमर्स पोर्टलों पर 1,500 से अधिक विभिन्न आदिवासी उत्पाद उपलब्ध हैं। इन पर वर्ष 2017-18 के दौरान पाँच लाख रुपये मूल्य के उत्पादों की बिक्री हुई। इनसे 70 हजार आदिवासी परिवारों को फायदा पहुँचा है और उनकी आय में दो से तीन गुना वृद्धि हुई है।
पूरे देश में ट्राइफेड के 36 विक्रय केंद्र हैं। ट्राइफेड ने भोपाल (मध्य प्रदेश), रामेरम (तमिलनाडु), रांची (झारखंड), जयपुर (राजस्थान), जगदलपुर और रायपुर (छत्तीसगढ़) में सात नये बिक्री केंद्र खोले हैं। इसके अलावा रांची (झारखंड),ािचि (तमिलनाडु), तंजावुर (तमिलनाडु), बेंगलुरु (कर्नाटक), उत्तरकाशी (उत्तराखंड), अहमदाबाद (गुजरात), रायपुर, भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, राजनंदगांव, कंकेर और दुर्ग (छत्तीसगढ़) में भी कंसाइमेंट के आधार पर बिक्री केंद्र खोले गये हैं।
ट्राईफेड रांची, जमशेदपुर, रामगढ़ छावनी (झारखंड), पटना (बिहार), गुवाहाटी (असम), जयपुर, उदयपुर, मांडवा (राजस्थान), भोपाल (मध्य प्रदेश), नासिक (महाराष्ट्र), पुरी (ओडिशा), देहरादून और उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में फ्रेंचाइजी बिक्री केन्द्रों का संचालन भी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here