मोदी सरकार के खिलाफ 23 मई को 100 से अधिक संगठन करेंगे प्रदर्शन

0
611

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 100 से अधिक संगठन 23 मई को राज्य की राजधानियों में प्रदर्शन करेंगे। इन संगठनों का आरोप है कि केंद्र सरकार जनविरोधी नीतियां अपना रही है। ट्रेड यूनियनों , किसान संगठनों , कृषि से जुड़े लोगों , राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों , बैंक तथा बीमा कर्मचारियों , कॉलेज एवं विविद्यालय शिक्षकों , छात्रों , महिलाओं , दलितों , आदिवासियों और पर्यावरणविदों से जुड़ा प्रमुख संगठन जन एकता जन अधिकार आंदोलन ( जेईजेएए ) 23 मई को ‘ विरोध दिवस ’ मनाएगा। जेईजेएए समन्वय समिति के सदस्य हन्नन मुल्ला ने कहा , ‘‘ विरोध दिवस सरकार को उसकी नीतियों के हानिकारक प्रभावों के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए सिलसिलेवार संघर्ष की शुरुआत होगा। अभियान का नारा होगा .. सरकार या तो अपनी नीतियां बदले , अन्यथा लोग सरकार बदल देंगे। ’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here