केंद्र सरकार का बड़ा उलटफेर अमित खरे सूचना प्रसारण, अनूप वधावन वाणिज्य सचिव

0
1735

अर्शदीप कौर नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों में बड़े स्तर का फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमित खरे को सूचना प्रसारण मंत्रालय में सचिव और अनूप वधावन को वाणिज्य मंत्रालय में सचिव पद की जिम्मेदारी दी है। कार्मिक मंत्रालय के आज जारी आदेश के अनुसार एम. एम. कुट्टी को पेट्रोलियम सचिव तथा रीना रे को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में सचिव बनाया गया है। गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव होंगे।वह इस समय हाइड्रोकार्बन महानिदेशक हैं। वर्ष 1985 बैच के आईएएस खरे अभी अपने कैडर राज्य झारखंड में कार्यरत हैं। वह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे सूचना प्रसारण सचिव एन. के. सिन्हा का स्थान लेंगे। वधावनन अभी वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव हैं और उन्हें इसी विभाग में विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया था।वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं। विनय कुमार को इस्पात सचिव बनाया गया है। वह 31 अगस्त को अरुणा शर्मा का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह पद संभालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here