गठबंधन पर मोदी का तंज अगर मोदी खराब, सरकार का कोई काम नहीं तो गठबंधन क्यों

0
672

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के महागठबंधन बनाने की कवायद पर आज विपक्षी दलों पर तंज कसा। उन्होंने सवाल किया, अगर मोदी इतना खराब है और सरकार काम नहीं कर रही है तो यह गठबंधन क्यों। क्या आपको अपने ऊपर भरोसा नहीं होना चाहिए। वे जानते हैं कि यह काम करने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा, किसान और महिलाओं सहित समाज के अनेक वगरें का भाजपा सरकार के साथ ‘‘मजबूत संबंध’ है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सेवा करने के लिए है जबकि दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन हैं, वशंवादी पार्टियां हैं। वे अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहते हैं लेकिन हम जनता को सशक्त करना चाहते हैं। भाजपा के खिलाफ गठबंधन अल्पकालिक है और संबंधित दल ये गठबंधन अपने फायदों के लिए कर रहे हैं। मोदी का यह बयान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन करने की घोषणा के एक दिन बाद आया है।प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में पांच संसदीय सीटों के बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा, अन्य दलों की भांति हम ‘‘बांटो और राज’ करो के लिए अथवा वोट बैंक बनाने के लिए राजनीति में नहीं हैं। हम यहां हर तरीके से देश की सेवा के लिए हैं। विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले चुनाव भाजपा और देश के लिए अहम है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, एक ओर हमारे पास विकासात्मक एजेंडा है तो वहीं दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन हैं, वशंवादी पार्टियां हैं।84 के दोषी न्याय के कठघरे में लाए जाएंगे : इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख समुदाय को रविवार को एक बार फिर आास्त किया कि उनकी सरकार 1984 के सिख दंगों के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाकर रहेगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा। मोदी ने यहां अपने निवास पर सिखों के दसवें गुरु गो¨बद सिंह की जयंती पर 350 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सिख दंगों के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘‘‘गुरु गो¨बद सिंह जी हों या फिर गुरु नानक देव जी, हमारे हर गुरु ने न्याय के साथ खड़े होने का सबक दिया है। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए आज केंद्र सरकार 1984 में शुरू हुए अन्याय के दौर को न्याय तक पहुंचाने में जुटी है। दशकों तक माताओं ने, बहनों ने, बेटे-बेटियों ने, जितने आंसू बहाए हैं, उन्हें पोंछने का काम, उन्हें न्याय दिलाने का काम अब कानून करेगा।’’ करतारपुर कॉरीडोर पर काम शुरू : मोदी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से करतारपुर कॉरीडोर का काम शुरू हुआ है और अब श्रद्धालु गुरुद्धारा दरबार साहिब के दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने कहा ,‘‘‘‘केंद्र सरकार के अथक और अभूतपूर्व प्रयास से करतारपुर कॉरीडोर बनने जा रहा है। अब गुरु नानक के बताए मार्ग पर चलने वाला हर भारतीय, हर सिख, दूरबीन के बजाय अपनी आंखों से नारोवाल जा पाएगा और बिना वीजा के गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन कर पाएगा।’’ सरकार ने फैसला किया है कि यह प्रकाशोत्सव देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो मनाया ही जाएगा, पूरे विश्वभर में हमारे सभी दूतावासों में भी इस समारोह का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here