आजादी के ‘पाइक विद्रोह’ पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे मोदी

0
1253

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, प्रधानमंी नरेन्द्र मोदी ब्रिटिश राज में प्रथम स्वतांता संग्राम से भी पहले आजादी की चिंगारी भड़काने वाले ‘पाइक विद्रोह’ के 200 वर्ष पूरे होने के मौके पर आगामी सोमवार को ओडिशा में एक स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट जारी करेंगे।
प्रधानमंी 1817 के इस विद्रोह की स्मृति में उत्कल विविद्यालय में एक पीठ की स्थापना करेंगे जिसकी संचित राशि करोड़ रूपये होगी। उसी दिन वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेर के नये परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।
केन्द्रीय संस्कृति मंी महेश शर्मा और पेट्रोलियम मंी धम्रेन्द्र प्रधान ने आज यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्री मोदी आगामी 24 दिसम्बर को ओडिशा की एक दिन की या पर जायेंगे और 1450 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास या उनकी आधारशिला रखेंगे।
उन्होंने बताया कि स्वतांता सेनानी बख्शी जगबंधु के नेतृत्व में 1817 में खुर्दा में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ आजादी की पहली चिंगारी भड़की थी। ओडिशा में इस विद्रोह को आजादी के पहले स्वतांता संग्राम का दर्जा दिया जाता है। पाइक समुदाय ने भगवान जगन्नाथ को उड़यिा एकता का प्रतीक मानकर बख्शी जगबन्धु के नेतृत्व में 1817 में यह विद्रोह शुरू किया था!
श्री शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने इस विद्रोह के संबंध में खुर्दा में एक विचार केन्द्र बनाने की भी योजना बनायी है और इसके लिए 100 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की है। केन्द्र ने इसके लिए राज्य के मुख्यमंी नवीन पटनायक को एक पा लिखकर 50 एकड़ भूमि के आवंटन का अनुरोध किया है। हालाकि अभी राज्य सरकार ने यह जमीन नहीं दी है।
श्री मोदी ललित गिरि में एक प्राचीन बौद्ध बस्ती भगवान बुद्ध के बारे में एक संग्राहलय का उद्घाटन भी करेंगे। वह भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान बेहरामपुर की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा पारादीप से हैदराबाद तक 3800 करोड रूपये की एक गैस पाइपलाइन को भी शुरू किया जायेगा। साथ ही वह श्रमिकों और गरीव वर्ग के तबके लिए 100 बिस्तरों के अस्पताल के कार्य का भी शुभारंभ करेंगे। अंगुल से कटक तक सड़क को चार लेन का करने की परियोजना भी शुरू की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here