मोदी, ममता ने उद्धव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, राहुल की बधाई पर चढी त्यौरियां

0
846

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली/ मुंबई । शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज 58 साल के हो गये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से पहली बार बधाई दिए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में त्यौरियां चढ गई हैं। मोदी और गांधी के अलावा , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ठाकरे को बधाई दी। नेताओं ने ट्विटर के माध्यम से बधाई दी। ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका में मौजूद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया , ‘‘ उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईर उन्हें दीर्घायु करे और स्वस्थ जीवन प्रदान करे ताकि वह समाज की सेवा करते रहें । ’’ मोदी ने ये शुभकामनाएं ऐसे समय दी हैं जब भाजपा और शिवसेना के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। शिवसेना ने महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने और नीतियों को लेकर भाजपा नीत सरकार और प्रधानमंत्री की खुलेआम आलोचना की है। तेलुगू देसम पार्टी द्वारा सरकार के खिलाफ लाये गये और विभिन्न विपक्षी दलों के समर्थन वाले अविास प्रस्ताव पर बीते शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा और मतदान से भी शिवसेना ने दूरी बना ली थी। शिवसेना ने लोकसभा में चर्चा के दौरान गांधी के भाषण की भी प्रशंसा की थी। गांधी ने मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया था जिसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख अब ‘‘ राजनीति के असली स्कूल ’’ से स्नातक हो गये हैं। राउत ने कहा कि यह पहली बार है जब गांधी ने सार्वजनिक रूप से ठाकरे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। गांधी ने ट्वीट कर कहा , ‘‘ उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना करता हूं। ’’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता राउत ने कहा , ‘‘ उद्धव को पूरे देश और देश के बाहर से जन्मदिन की बधाइयां मिली हैं। इस बार उन्होंने (राहुल गांधी) ट्विटर पर उन्हें सार्वजनिक तौर पर बधाई दी है। ’’ कांग्रेस में एक सूत्र ने कहा , ‘‘ जन्मदिन पर बधाई देने को यह साबित करने की कोशिश के तौर पर देखा जा सकता है कि वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के ऊपर उठकर निजी संबंध बना सकते हैं। ’’ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा , ‘‘ राहुल गांधी ने एक अन्य राजनीतिक दल के प्रमुख को बधाई दी है। इससे ज्यादा इसके कोई मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। ’’ ममता बनर्जी ने ट्वीट किया , ‘‘ उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ’’ ममता ने यह संदेश ऐसे समय लिखा है जब वह 2019 लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष का एकजुट मोर्चा बनाने के प्रयास में जुटी हैं। ममता ने पिछले साल मुंबई के अपने दौरे के समय ठाकरे से मुलाकात की थी। फडणवीस ने कहा , ‘‘ उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपकी दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देता हूं। ’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here