उत्तराखंड के 40 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र योजना बनाएगा

0
604

भारत चौहान देहरादून उत्तराखंड के देहारादून में रविवार को केन्द्रीय मंी धमेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंीािवेन्द्र सिंह रावत के साथ राज्य के कौशल विकास की समीक्षा के दौरान कहा कि राज्य के स्किल इको सिस्टम का फ्रेम वर्क अगले दो माह में तैयार किया जाएगा। राज्य में लगभग 40 लाख युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के योज्ञ बनाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार कार्ययोजना बनाएगी।
श्री प्रधान ने कहा कि उत्तराखंड में 176 सरकारी आईटीआई हैं जो कि क्षेाफल एवं जनसंख्या को देखते हुए काफी अधिक हैं। इन आईटीआई का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उद्योगों से समझौता किया जायेगा और उन्हें आईटीआई गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उद्योग न केवल इन्हें अपग्रेड करें बल्कि वहां पढ़ने वाले छा-छाओं को प्लेसमेंट भी दें। इसमें केंद्र सरकार राज्य सरकार का पूरा सहयोग करेगी।
उन्होंने कहा राज्य में पर्यटन से जुड़े लोगों के दक्षता विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। होटल, रेस्टोरेंट, वाहन चालक, गाईड, आदि के स्किलिंग व रि-स्किलिंग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा अगले तीन वर्षों में युवाओं के कौशल विकास के लिए राज्य सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई), विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन विभाग मिलकर स्किल इको सिस्टम की कार्ययोजना बनाकर उस पर समयबद्ध तरीके से काम करें। केंद्र सरकार इसमें पूरा सहयोग करने के लिए तत्पर है। स्कूल स्तर से ही बच्चों को उनकी रूचि अनुसार कोई न कोई हुनर अवश्य सिखाया जाए।
केंद्रीय मंी ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग का काफी विस्तार हो रहा है। रोडसाईड गतिविधियों के रूप में अनेक क्षेाों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं। युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के लायक बनाने के लिए उनके दक्षता विकास की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। कौशल युवाओं को मुद्रा लोन के माध्यम से पूंजी उपलब्ध करानी होगी।
श्री रावत ने कहा कि हमारा ध्यान सेवा क्षेा पर है। राज्य में सेवा क्षेा में रोजगार एवं स्वरोजगार की बहुत सम्भावनाएं है। कौशल विकास की कार्ययोजना में सेवा क्षेा पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 लक्ष्य निर्धारित किए हैं और उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
बैठक में राज्य कैबिनेट मंी डॉ. हरक सिंह रावत एवं उच्च शिक्षा राज्य मंी डॉ. धन सिंह रावत, केंद्र में एमएसडीई के सचिव डॉ. के.पी. कृष्णन, संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल, राज्य शासन में अपर मुख्य सचिव डॉ. रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव डॉ. भू¨पदर कौर औलख, डा. पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here