मोदी सरकार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक 370 को कश्मीर से किया ख़त्म

0
789

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार दो संकल्पों को मंजूरी दे दी। गृह मंत्री अमित शाह ने इस अनुच्छेद के कारण राज्य में विकास नहीं होने और आतंकवाद पनपने का दावा करते हुए आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने का कदम स्थाई नहीं है तथा स्थिति सामान्य होने पर राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा।उच्च सदन में कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के भारी हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए दो संकल्पों एवं जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को र्चचा के बाद मंजूरी दी गई। सरकार के दोनों संकल्पों एवं पुनर्गठन विधेयक के प्रावधानों के तहत जम्मू-कश्मीर विधायिका वाला केन्द्र शासित क्षेत्र बनेगा, जबकि लद्दाख बिना विधायिका वाला केन्द्र शासित क्षेत्र होगा। इन दोनों संकल्पों को साहसिक और जोखिमभरा माना जा रहा है। साथ ही सदन ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2019 को भी मंजूरी दी। अनुच्छेद 370 तमाम समस्याओं की जड़दोनों संकल्पों और दोनों विधेयकों पर हुई र्चचा का जवाब देते हुए गृह मंत्री शाह ने अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद सहित वहां की तमाम समस्याओं की जड़ करार दिया। गृह मंत्री ने कहा कि इसके हटने पर राज्य में विकास, अन्याय और आतंकवादी ¨हसा सहित सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाएंगी। शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ सालों में 41,849 स्थानीय लोग आतंकवाद की भेंट चढ़े। उन्होंने कहा कि इस प्रावधान से सिर्फ तीन ‘‘सियासतदान’ परिवारों का भला हुआ। इतना ही नहीं, राज्य में पर्यटन सहित अन्य क्षेत्र में कारोबार भी इन्हीं तीन परिवारों के इर्द-गिर्द सीमित रहा। इसके कारण न तो युवाओं को रोजगार मिला, न ही उद्यमशील बनने के अवसर मिल सके। अनुच्छेद 370 से जम्मू-कश्मीर की संस्कृति का क्षरण होने की विपक्ष की दलील को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘‘‘संस्कृति की बात करने वालों को सोचना चाहिए कि क्या भारत में महाराष्ट्र या गुजरात की संस्कृति नहीं बच पाई।’’ शाह ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा लिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद द्वारा जताई गई चिंता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘‘‘जैसे ही स्थिति सामान्य होगी और उचित समय आएगा, हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दे देंगे।’’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ‘‘देश का मुकुट मणि’ है और बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here