मेडिसिन स्टोर में लगी आग, लाखों की जीवन रक्षक दवाएं जलकर खाक

0
538

ज्ञान प्रकश नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली के विकास पुरी स्थित एम ब्लाक, गुप्ता प्लाजा में 206 द्वितीय तल में एलोपैथ दवाओं के डिस्ट्रीब्यूटर मनीष इंटप्राइजेज में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की दवाएं व जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार आग बुधवार को देर सायं अचानक ब्लास्ट हुआ और तेज धुआं निकलने लगा। जिसकी बाद में वजह शाट सर्किट होना बताया गया। इसमें कई जरूरी जीवन रक्षक दवाओं का स्टाक था, दो वातानुकूलित एसी, फ्रिज में ब्लास्ट भी हुआ। शुक्र इस बात का रहा कि उस वक्त जोर का धमाका होते ही दुकान के मालिक मनीष साहनी उनके पिता संजीव कुमार साहनी आनन फानन में बाहर भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची अग्नि शमन विभाग की दो गाड़ियों की मदद में करीब 25 से 30 मिनट में आग पर काबू किया गया। लेकिन इस दौरान दुकान में रखे सभी समान जलकर खाक हो चुके थे। अग्नि शमन अधिकारी के अनुसार दिसम्बर 2019 में ही गुप्ता प्लाजा से खरीदी थी। जांच में पाया गया है कि इसमें अग्नि शमन बचाव संबंधी नियमों की अनदेखी की गई है। इस ब्लाक के भूतल, प्रथम, तृतीय तल के लोगों ने शक जाहिर किया है कि इस ब्लाक में बिजली की घटिया वायरिंग की गई है। शाप नंबर 206 के मालिक मनीष साहनी ने आरोप लगाया कि बिजली की आपूर्ति डायरेक्ट एमसील से की जा रही है। इस बारे में हर फ्लोर की आपूर्ति अलग अलग होनी चाहिए। इस बारे में कई बार गुप्ता प्लाजा के मालिकों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी गैर जिम्मेदाराना रवैया से यह हादसा हुआ और लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। उन्होंने जांच की मांग की। शुक्र इस बात का रहा कि आग दूसरे फ्लोर पर नहीं फैली अन्यथा जान माल का काफी नुकसान हो जाता। विकास पुरी थार्नागत इस मामले प्राथमिकी दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here