दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की चाल और बढ़ी दिन भर में 33 हजार के करीब हुई रिकार्ड जांच

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा, 2737 नए संक्रमित, 32, 834 लोगों की हुई टेस्टिंग -1528 लोग हुए स्वस्थ, 19 और की कोरोना ने ली जान, 17, 692 एक्टिव केस, 9, 135 होम आइसोलेशन पर

0
635

ज्ञान प्रकश नई दिल्ली, राजधानी में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि बीते चौबीस घंटे में 33 हजार के करीब कोरोना की टेस्टिंग हुई। एक दिन में इतनी संख्या में जांच करना एक रिकार्ड दर्ज करने के समान है। दिन भर में कुल 32, 834 लोगों की टेस्टिंग हुई। इसमें से 8, 322 आरटी पीसीआर, 24, 512 रेपिड एंटीजन टेस्टिंग करना शामिल है। अब तक राजधानी दिल्ली में कुल साढ़ सोलह लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक कोरोना काल में दिल्ली में कुल 16, 69, 352 लोगों की जांच की जा चुकी है। जो कुल प्रति 10 लाख की आबादी के हिसाब से 87, 861 दर्ज की गई है। इस दौरान पिछले 24 घंटे में 2, 737 नए संक्रमितों का पता चला है, 1528 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। जबकि इस दौरान 19 नए मरीजों की कोविड-19 संक्रमण से मौत के मामले भी दर्ज किए गए हैं।
बुलेटिन के अनुसार अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 1, 60, 114 हुई। संक्रमितों का आंकड़ा 1, 82, 306 दर्ज किया गया है। अब तक कुल कोरोना काल में 4, 500 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी में कुल 17, 692 एक्टिव मामले पाए गए हैं। विभिन्न कोविड अस्पतालों में भी भर्ती होने वाले रोगियों की दर में बीते सप्ताह की अपेक्षा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को 4, 477 मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती किया गया है। कोविड केयर सेंटर में 963, कोविड हेल्थ सेंटर में 380 मरीजों को को भर्ती किया गया है। होम आइसोलेशन पर 9, 135 लोगों को रहने की सलाह दी गई है। निषिद्ध क्षेत्रोंकी संख्या में भी बढ़ोदरी दर्ज की गई है। जहां बुधवार को कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 903 थी वह बृहस्पतिवार को बढ़कर 922 दर्ज की गई है। कोरोना नियंतण्रकक्ष में 188 काल्स प्राप्त हुई। इस दौरान 1, 332 लोगों की मदद के लिए एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान की गई। इस समय विभिन्न कोरोना अस्पतालों में कुल 9, 663 बिस्तर खाली है तो कोविड केयर सेंटर में 6,175, कोविड हेल्थ सेंटर में 221 बिस्तर खाली बताए गए। इस बीच कार्डियलॉजिस्ट डा. अनिल ढल ने एंटीजेन टेस्ट के साथ ही गंभीर लक्षण वाले कोरोना संदिग्धों को आरटी पीसीआर जांच कराने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here