दिल्ली के गाजीपुर के एक मदरसे में बच्ची से दुष्कर्म की शर्मनाक घटना पर इंडिया गेट पर हिन्दू संगठनो ने किया केंडल मार्च.पीड़ित बच्ची के पिता बोले मौलवी को दी जाये फांसी की सजा

0
722

भारत चौहान नई दिल्ली पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में नशीला पदार्थ देकर बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पीड़ित माता पिता के साथ बुधवार को देर सायं सैकड़ों लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला।
विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओार से निकाले गए इस मार्च में शामिल लोगों के हाथों में पोस्टर बैनर थे जिस पर मौलवी और किशोर नामक आरोपी को फांसी की सजा देने, पीड़ित बच्ची को मुआवजा देने संबंधी स्लोगन लिखे हुए थे। प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया था। इसमें अखंड भारत मोर्चा, वि हिंदू परिषद, हिंदू रक्षा दल, सुदर्शन हिंदू वाहिनी व बजरंग दल के कार्यकता शामिल थे। इस बीच उन्होंने काले झंडे भी लहराए। बता दें कि इंडिया गेट के आसपास निषेधाज्ञा लागू है। यहां और आसपास धरने, प्रदर्शन व जूलुस निकाले जाने पर पाबंदी है। बावजूद इसके मद्देनजर प्रदर्शनकारी विभिन्न वाहनों से आए और अपना विरोध दर्ज कराया। कैंडिल मार्च भी निकाला।
क्या है मामला:
गाजीपुर णक्षेत्र के घड़ोली में रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची 21 अप्रैल को अपराह्न घर से कुछ सामान लेने गई थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौदी। जांच दौरान बच्ची को गातियाबाद के एक मदरसे से मिली, जहां उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया था। उसे नसीला पदार्थ देकर मदरसे में रखा गया था। पुलिस इस मामले में 17 वर्षीय किशोर, मदरसे के मौलवी और उसके भाई को हिरासत लेकर कोर्ट में पेश कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here