कोविड-19: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 84 हुए -4 हजार लोगों को पूरे देश में गहन निगरानी में रखा गया है

0
462

भारत चौहान नई दिल्ली , देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 84 मामलों की पुष्टि हुई हैं जिनमें 16 इतालवी और एक कनाडाई सहित 17 विदेशी शामिल हैं। शुक्रवार को देर सायं पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपात स्थिति नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि सात और कोरोना वायरस ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी जबकि 71 मरीजों की हालत स्थिर है। अग्रवाल ने बताया कि भारत ने अब तक विभिन्न देशों से 1,031 लोगों को निकाला है। अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 81 लोगों के संपर्क में आए कुल 4 हजार लोगों को पूरे देश में गहन निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस बीच, जापान से लाए गए 124 और चीन से लाए गए 112 लोगों की जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए शुक्रवार से उन्हें घर भेजने का काम शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र ने कुल 37 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों में से केवल 19 पर आवाजाही जारी रखने का फैसला किया है और भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन और बसों का परिचालन 15 अप्रैल तक या उससे पहले कोई फैसला होने तक स्थगित रखने का फैसला किया है। वि स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को वैिक महामारी घोषित किया है। सनद् रहे कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार को वीजा को स्थगित कर दिया था। हालांकि, राजनयिक और रोजगार सहित कुछ श्रेणियों के लिए छूट दी गई है।
ईरान में फंसे भारतीयों के वापसी की तैयारी:
इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव रुबीना अली ने बताया ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद शनिवार को शुरू होगी। एअर इंडिया इटली के मिलान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भी शनिवार को विमान भेजेगा। विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here