यूथ लीडर सम्मेलन में उठा मुद्दा: दिव्यांगों को भी सांसद बनाया जाए

0
857

भारत चौहान नयी दिल्ली , भारत के मूक बधिर यूथ लीडर अपूर्व ओम ने दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए मूक बधिर लोगों को भी सांसद मनोनीत करने की मांग की है।
दिल्ली स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के छात्र अपूर्व ओम ने अमेरिकी सेंटर तथा अमेरिकी दूतावास द्वारा आयोजित यूथ लीडर्स कांफ्रेंस के विशिष्ठ अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कहीं। पूर्वी दिल्ली के निवासी 24 वर्षीय अपूर्व ओम ने कहा कि आजादी के बाद कोई भी मूक बधिर व्यक्ति संसद नहीं हुआ जबकि समाज के हर क्षेत्र में उनका प्रदर्शन अच्छा है और उनमें नेतृत्व की क्षमता भी है। इसलिए राष्ट्रपति को एक मूक बधिर व्यक्ति को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया जाना चाहिए ताकि संसद में दिव्यांगों की आवा उठाई जा सके। संभवत: यह पहला मौका था जब किसी मूक बधिर व्यक्ति को भारत-अमेरिकी सेंटर और अमेरिकी दूतावास ने विशिष्ठ अतिथि बनाया। श्री ओम ने यह भी कहा कि जब मूक बधिर व्यक्ति सामान्य लोगों के साथ योग कर सकते है तो डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से स्मार्ट क्लास में सामान्य वर्ग के साथ पढ़ाई भी कर सकते है। इस समारोह में वि के चुने हुए 30 युवा नेताओं और बीस वक्ताओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here