ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति TMC के गुंडों ने तोड़ी प्रधानमंत्री

0
553
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

भारत चौहान ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल पुलिस राज्य सरकार के साथ सांठगांठ कर ‘‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’ द्वारा मूर्ति को तोड़े जाने की घटना के साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास कर रही है।मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी आसन्न पराजय से हताश ममता बनर्जी ने चुनाव के बाद मुझे सींखचों के पीछे डालने की धमकी दी है। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे ¨हसा फैला रहे हैं और उन्होंने विद्यासागर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया। जिस तरह से राज्य सरकार ने नारदा एवं शारदा घोटालों के साक्ष्य मिटाए, उसी तरह से यह इस घटना के साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर रही है।’प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि प्रतिमा को तोड़ने के कृत्य में शामिल लोगों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो मिसाल बन सके। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और उनके गुंडों ने बंगाल को एक नरक बना दिया है। जो इस पाप में शामिल हैं, उन्हें बड़ी सजा मिलनी चाहिए। कोलकाता में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान बड़े पैमाने पर ¨हसा देखने को मिली थी। इस संघर्ष के दौरान 19वीं सदी के समाज सुधारक ईरचंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा तोड़ दी गई थी।बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को निशाना बनाते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि बुआ-भतीजा ‘‘जोड़ी’ की रुचि केवल बंगाल को लूटने और ‘‘टोलाबाजी (जबरन धन वसूली रैकेट)’ सिंडिकेट चलाने में है। उन्होंने दावा किया कि लोगों के मूड को देखते हुए लग रहा है कि राज्य में ‘‘बुआ-भतीजा’ सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से अधिकतर पर जीत दर्ज करेगी और देश में 300 से अधिक पर सफल होगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में ¨हसा के कारण लोकतंत्र को मलिन कर दिया गया है। तृणमूल कांग्रेस को दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा से समस्या है और ‘‘जय श्रीराम’ कहना भी बंगाल में एक अपराध है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here