तब्लीगी जमात के 13 मस्जिदों में से 102 की जांच, 52 कोविड-19 पोजिटिव

पूरा क्षेत्र सील, मृतकों के घर के लोगों को घर पर क्वारंटीन, वहीं दिया जाएगा राशन

0
512

भारत चौहान नई दिल्ली , सख्त नियमों और सजग सुरक्षा केबावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं कर रहें है। नतीजतन राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। नए घटनाक्रम के अनुसार शनिवार को पुरानी दिल्ली के अति व्यस्त इलाकों में से एक चांदनी महल में 52 नए पोजिटिव के मामले सामने आए हैं। जबकि इस क्षेत्र से बीते 72 घंटे के दौरान तीन लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। इन मामलों के आने के बाद से अब स्वास्थ्य एजेंसियों ने इस क्षेत्र को शील्ड कर दिया है। यहां पर कम से कम 400 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करने की योजना है। इन मामलों के आने के साथ ही इसे राजधानी में अन्य घोषित हाटस्पाट्स में से से अब सबसे बड़ा केंद्र माना जा रहा है। चौकाने वाले तथ्य ये हैं कि चांदनी महल में अलग-अलग मस्जिदों से 102 लागों को निकाला गया और गुलाबी बाग में एक संगराधकेंद्र में अलग थलग कर दिया गया। इनमें से 52 का परीक्षण कोरोना वायरस पोजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 102 में से तब्लीगी जमात से जुड़े कम से कम 52 सदस्य, जो पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाकेमें 13 अलग-अलग मस्जिदों में जमा हुए हैं।
बड़े पैमानें पर ट्रेसिंग:
अब बड़े पैमाने पर संपर्क ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्षेत्र को एक नियंत्रण क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है। इन सभी को अलग कर दिया गया है। पूरे चांदनी महल क्षेत्र को बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए रोकथाम योजना के तहत सेनेटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार परीक्षण के लिए डोर टू डोर नमूने एकत्र किए जाते हैं। रोकथाम योजना के तहत, चांदनी महल क्षेत्र के निवासियों को अपने घरों को छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनके दरवाजे पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जो लोग मारे गए लोगों के संपर्क में आए हैं, उन्हें भी कोविद -19 के लिए परीक्षण किया जाएगा और वे अलगाव में रहेंगे। बता दें कि शुक्रवार मध्य रात्रि तक राजधानी में दिल्ली में 903 कोरोनावायरस संक्रमित मामले देखे गए हैं जिनमें से 584 निज़ामुद्दीन मरकज के हैं जबकि अब तक कुल 14 लोगों की मौत होचुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here