इंदिरा ने भारत रशिया के मध्य प्रंगाढ़ मित्रता की नींव रखी: खुर्शीद

0
486

भारत चौहान नई दिल्ली ,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भारत रूस के मध्य सौहार्द पूर्ण मित्रता और सर्वागीण विकास की नींव सालों पहले रखी थी। जो दशकों के बीत जाने के बाद निरंतर जारी है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां रशियन कल्चर सेंटर के सभागार में उनके जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित सम्मेलन के दौरान कही। रशियन सेंटर ऑफ साईस एंड कल्चर तथा इंडिया रशिया फ्रेंड्शिप सोसायटी, नई दिल्ली चैप्टर की ओर से बुधवार को द रोल ऑफ इंदिरा गांधी इन स्ट्रेंथिंग इंडो-रशियन रिलेशन विष्यक सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश अग्रवाल ने उन्हें एक अडिग, स्वाभिमानी देशभक्त बताते हुए कहा कि जब उनके माता पिता का देहांत हो गया तब उनकी उम्र बमुश्किल से 13 वर्ष की होगी, आनंद भवन सूना सा हो गया था। बावजूद इसके उन्होंने विषम अति जटिल परिस्थितियों का निडरता पूर्वक सामना किया। देश के शीषर्स्थ पद पर बतौर प्रधानमंत्री के रूप में काबिज हुई। वर्तमान में हर कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके बताए सिद्धांतों पर चल रहा है। यही कारण है कि दुनियाभर में कांग्रेस की अपनी गहरी पहचना है। कार्यक्रम के संयोजक एवं सोसायटी के महासचिव डा. आरबी सिंह ने समारोह में शिरकत कर रहे रशिया के मेहमानों व भारत में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व संसदीय सचिव अनिल भारद्धाज ने भी अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here