भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च को 2025 तक बढ़ाकर जीडीपी का 2.5 प्रतिशत करेगा : मोदी

0
569

ज्ञान प्रकाश/भारत चौहान नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत साल 2025 तक स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च को बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.5 प्रतिशत करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने कहा कि भारत उन पहले देशों में शामिल है जिन्होंने शिशुओं पर पूरा ध्यान देने और शिशुओं के लिये पूर्ण स्वास्थ्य संवर्धन एवं रोकथाम कार्यक्रम को लागू किया है।
यहां विज्ञान भवन में ‘नारी शक्ति, युवा शक्ति का कल्याण’ विषय पर ‘पार्टनर फोरम’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपना खर्च बढाकर उसे जीडीपी का 2.5 प्रतिशत करने के लिए प्रतिबद्ध है। अभी स्वास्थ्य क्षेत्र पर देश का खर्च जीडीपी का 1.15 प्रतिशत है। इस वर्ष पार्टनर फोरम सम्मेलन में मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं उससे जुड़े क्षेत्रों में उपायों एवं समाधान को बेहतर बनाने पर जोर दिया जायेगा। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार के कायरे का उल्लेख करते हुए कहा कि वृहद टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले तीन वर्षो में मिशन इंद्र धनुष के तहत देश में 3.28 करोड़ बच्चों एवं 84 लाख गर्भवती महिलाओं तक पहुंच बनाई गई। मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में हमने काफी प्रगति की है, हालांकि अभी भी बहुत कुछ किया जाना शेष है। उन्होंने कहा कि हमारा जोर बड़े बजट से बेहतर परिणाम प्राप्त करने, मानसिकता बदलने से ले कर निगरानी करने पर है और इसके लिये बहुत कुछ करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मां के स्वास्थ्य से बच्चे का स्वास्थ्य जुड़ा होता है और बच्चे के स्वास्थ्य पर हमारे आने वाले कल का स्वास्थ्य निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि हम यहां मां एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के विषय पर चर्चा के लिये एकत्र हुए हैं और उम्मीद है कि इन चर्चाओं का प्रभाव हमारे कल पर पड़ेगा। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने वाषिर्क रिपोर्ट प्रस्तुत की। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अिनी कुमार चौबे, और अनुप्रिया पटेल ने स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
85 देश के प्रतिभागी कर रहे है शिरकत:
पार्टनर्स फोरम 2018 संभवत: ऐसा पहला मौका है जब एक मंच पर राजधानी में 85 देशें के दिग्गज प्रतिभागी एक जुट हुए और खुले मन से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए रायशुमारी की। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में दो दिन तक चलेगा। पहले दिन प्रधानमंत्री ने उद्घाटन सत्र की दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुरुआत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here