भारत-मालदीव समुद्री सहयोग, जलवायु परिवर्तन पर मिलकर करेंगे काम: मोदी

0
695

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, प्रधानमंी नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत-मालदीव समुद्रीय सहयोग और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे।
श्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करने के बाद सोमवार रात ट्वीट किया, ‘‘भारत और मालदीव समुद्रीय सहयोग और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे।’’
मालदीव के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करने के बाद प्रेस को जारी बयान में श्री मोदी ने कहा भारत ने मालदीव के बजट सहयोग, मुद्रा विनिमय, ऋण, मालदीव के सामाजिक और आर्थिक विकास लिए को 1.4 अरब डालर की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।
श्री मोदी ने कहा कि प्रतिनिधि स्तर की वार्ता सार्थक रही और दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।
अपनी पहली विदेश या पर भारत आने वाले मालदीव राष्ट्रपति, राष्ट्रपति राम नाथ को¨वद की मेजबानी में राष्ट्रपति भवन में ठहरे। श्री सोलिह मंगलवार को आगरा की या पर जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here