भारत ने सूडान के साथ करीबी सहयोग बढाने की प्रतिबद्धता जतायी

0
574

भारत चौहान नयी दिल्ली, भारत और सूडान ने अपने विदेश कार्यालय संबंधी विचार विमर्श के आठवें सत्र की बैठक में कारोबार, रक्षा, क्षमता उन्नयन समेत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय ने इस आशय की जानकारी दी । मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘ द्विपक्षीय विदेश कार्यालय संबंधी विचार विमर्श के दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों के सम्पूर्ण आयाम की समीक्षा की जिसमें कारोबार, रक्षा, क्षमता उन्नयन, मानव संसाधन विकास, निवेश, कृषि, ऋण सुविधा, संस्कृति आदि शामिल है । बयान के अनुसार, भारत ने इन सभी क्षेत्रों में सूडान के साथ करीबी सहयोग के साथ काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की । दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय एवं बहुस्तरीय स्तर पर आपसी हितों से जुड़े विषयों पर सहयोग बढाने पर सहमति जतायी । सोमवार को हुई इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त निदेशक : पश्चिम एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका: बी बाला भस्कर ने किया जबकि सूडान का प्रतिनिधित्व वहां के विदेश मंत्रालय में अरब एवं एशिया मामलों के निदेशक, राजदूत महमूद फादेल अब्देल रासूल मोहम्मद ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here