कोलकाता पुस्तक मेले में पाकिस्तान के प्रकाशकों के भाग लेने पर इमरान खान से मांगी मदद

0
961

कोलकाता, 30 नवंबर। अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला के आयोजक पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर मेले के 2019 संस्करण में उनके देश के प्रकाशकों को भाग लेने की अपील की है। गिल्ड ने 28 नवंबर को खान को पत्र लिखकर मेले में छह प्रकाशकों के भाग लेने में मदद के लिए उनका हस्तक्षेप मांगा। इस वाषिर्क मेले का शुभारंभ 1976 में हुआ था और इसमें आने वाले पुस्तक प्रेमियों की संख्या के लिहाज से इसे दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला माना जाता है। गिल्ड ने सितंबर में ‘नेशनल बुक फाउंडेशन ऑफ पाकिस्तान’ को पत्र लिखकर मेले में भाग लेने का न्यौता दिया था। यह मेला अगले साल 30 जनवरी से शुरू हो रहा है। गिल्ड के सचिव त्रिदीप चटर्जी ने बताया कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है तो लंबे समय बाद पाकिस्तान के प्रकाशक पुस्तक मेला में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यहां पुस्तक प्रेमियों और पाठकों की पाकिस्तान के लेखकों द्वारा लिखी किताबों को लेकर काफी रूचि है तथा हम लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तानी प्रकाशक हमारे मेले में भाग ले सकें।’’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कम से कम पांच प्रकाशकों ने अपने-अपने प्रकाशनों के साथ मेले में भाग लेने की इच्छा जताई है लेकिन वीजा मुद्दों के कारण ऐसा नहीं हो पाया है। चटर्जी ने कहा, ‘‘इस साल पाकिस्तान के पांच से छह प्रकाशकों ने पहले ही वीजा के लिए आवेदन दिया है। हमें सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मेले का उद्घाटन करेंगी। इसमें 11 लातिन अमेरिकी देशों और बांग्लादेश के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका, रूस, चीन, जापान, वियतनाम जैसे देश भी भाग लेंगे। ईरान पहली बार इस पुस्तक मेले में भाग ले रहा है जिसका समापन 10 फरवरी को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here