दिल्ली-एनसीआर के निजी अस्पतालों का सहयोग लेने के लिए उच्च स्तरी बैठक -कोविड-19 के सशक्त प्रबंधन में सामूहिक प्रयास जरूरी

0
570

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने बृहस्पतिवार को निर्माण भवन में दिल्ली-एनसीआर के निजी अस्पतालों के स्वामियों और प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कोविड-19 के प्रबंधन की दिशा में सामूहिक प्रयासों के लिए सहयोग की भावना और समन्वय के साथ गठबंधन के रूप में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के मिलकर काम करने का यह समय है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डा. वीके पॉल, मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन बैठक में उपस्थित थीं। कोविड-19 के प्रबंधन के लिए देश में जारी गतिविधियों और वर्तमान स्थिति सघन विचार किया गया।
खास बातें:
प्रस्तुति के बाद डा. हर्ष वर्धन ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रालय और राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के सामूहिक प्रयासों से समय पर एहतियाती उपाय किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य रोकथाम, सामूहिक निगरानी और प्रभावी अस्पताल प्रबंधन की दिशा में अत्यंत हाई अलर्ट में हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे समय में जब सार्वजनिक और निजी क्षेत्र गठबंधन के रूप में काम करते हुए जनिहत में साझा लक्ष्य के अनुरूप सामूहिक संसाधन का पूल बनाता है और एक-दूसरे की शक्ति को लेकर आगे बढ़ता है तो चुनौती आसान बन जाती है।
संक्रमित मामलों के लिए अलग बैड:
स्वास्थ्य म् ने संक्रमित मामलों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता की तैयारियों में, रोगियों को पृथक रखने के वाडरे, नमूने संकलन और जांच के प्रोटोकॉल और आउटडोर मरीजों के प्रोटोकॉल समेत कई मुद्दों पर चर्चा की शुरूआत की। निजी अस्पतालों में बिस्तरों का पूल विकसित करने पर चर्चा की गई और इस बारे में संभावनाओं का पता लगाया जाएगा। ऐसा करने में स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग अस्पतालों को सहयोग देगा, ताकि आवश्यक प्रशिक्षित कर्मिंयों की उपलब्धता का डेटा पता लगाया जा सके। नमूने के संकलन और जांच में सहयोग पर भी चर्चा की गई और मंत्रालय की सचिव ने बताया कि देश भर में जांच के लिए 35 प्रयोगशालाओं की पहचान की गई है। इनकी संख्या बढ़ाकर आने वाले दिनों में सौ से अधिक की जाएगी। अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के कर्मिंयों में जागरूकता विकसित करने का काम किया है। केवल सरकारी आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ही सूचना प्राप्त की जानी चाहिए।
शिरकत करने वाले अस्पताल:
मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा मेदांता, अपोलो अस्पताल, मैक्स अस्पताल, फोर्टसि अस्पताल, सिंगनस अस्पताल, आर्टेमिस अस्पताल, एशियन अस्पताल फरीदाबाद, मैट्रो अस्पताल, पारस अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल, नवज्योति अस्पताल के प्रमुख और मालिक तथा फिक्की और आईएमए के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here