कोरोना एक और पोजेटिव – देश में कोरोना वायरस से अब तक 30 लोग संक्रमित मिले

अब तक 3542 सैंपल में से 23 की दो बार हुई जांच - 92 नमूनों की रिपोर्ट का है इंतजार राज्यों को रैपिड एक्शन कमेटी गठित करने का आदेश -जिला कलेक्टर के नेतृत्व में ब्लॉक और ग्राम स्तर पर भी बनेंगी टीमें - इटली और कोरिया से आने वालों के पास जांच रिपोर्ट होना जरूरी

0
634

भारत चौहान नई दिल्ली , कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं गाजियाबाद में भी एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। मरीज अभी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती है। इसी के साथ ही देश में कोरोना वायरस ग्रस्त मरीजों की संख्या 30 हो चुकी है। बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए इटली और कोरिया से भारत आने वालों को कोरोना वायरस निगेटिव जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्यकर दिया है। इसके अलावा सभी राज्यों को आदेश रैपिड एक्शन कमेटी गठित करने और जिला कलेक्टर की निगरानी में ब्लॉक व ग्राम स्तर पर टीमें तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं। देर शाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हषर्वर्धन की अध्यक्षता में दिल्ली के सभी निजी अस्पतालों के साथ कोरोना वायरस के प्रबंधन पर बैठक जारी है। सरकार ने निजी अस्पतालों से भी ऐसे हालातों से निपटने के लिए मदद मांगी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार गाजियाबाद के जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वह गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है। मरीज 23 फरवरी को ईरान की राजधानी तेहरान से वापस लौटे थे। फिलहाल राजधानी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा है। दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस का एक पॉजीटिव मरीज मिला है। उधर गुडगांव में एक मरीज मिलने के बाद निजी कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल आकर जांच कराना शुरू कर दिया है।
खुले में जांच, सांसत में हर शख्स:
आरएमएल अस्पताल में खुलेआम ही संदिग्ध मरीजों की जांच हो रही थी जिसे लेकर गंभीर सवाल भी खड़े हुए हैं। एक ओर जहां सरकार संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन को सबसे जरूरी मान रही है। अस्पताल में अन्य मरीजों के साथ इनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अपने सभी दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर भी रोक लगा दी है। सभी विभागों को आदेश जारी हुए हैं कि फिलहाल कर्मचारियों की उपस्थिति अस्थायी तौर पर रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। आरएमएल और सफदरजंग अस्पताल को नोडल केंद्र बनाया गया है। आरएमएल और सफदरजंग के अलावा एनसीडीसी सेंटर पर कोरोना वायरस की जांच चल रही है।
सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बृहस्पतिवार को आठ और संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। यहां फिलहाल 9 कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीज उपचाराधीन हैं। इन सब के बीच दिल्ली के छाबला स्थित आईटीबीपी शिविर में दो सप्ताह से मौजूद करीब 106 लोगों की दोबारा जांच के लिए नमूने पुणो स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here