राजधानी के दो मेट्रो स्टेशन पर लगे हेल्थ कियोस्क, होगी मुफ्त में स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग, जल्द ही अन्य स्टेशन पर -आईएनए और आईआईटी मेट्रो स्टेशन से होगी शुरु आत -यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हुई है पहल – हर दिन 25 लाख से ज्यादा यात्री मेट्रो में करते हैं सफर

0
631

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , राजधानीवासियों की लाइफ लाइन मान जाने वाली दिल्ली मेट्रो के जरिए अब हर दिन सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। जल्द ही दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन पर हेल्थ कियोस्क उपलब्ध होंगे। जहां यात्री चिकित्सीय सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसकी शुरु आत आईएनए और आईआईटी मेट्रो स्टेशन के साथ बुधवार से की गई। बुधवार को दिल्ली मेट्रो और जॉयलो हेल्थकेयर ने करार के बाद इसकी घोषणा की। दिल्ली मेट्रो के अनुसार हेल्थ कियोस्क पर तमाम तरह की चिकित्सीय जांच के अलावा अन्य निवारक स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद होंगी। दवाएं ऑनलाइन डॉक्टर से सलाहए जरूरी जांच घर बैठे स्वास्थ्य सुविधाएं इत्यादि का लाभ देंगे। बताया जा रहा है कि इन हेल्थ कियोस्क पर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सन के अलावा मोटापा, रक्त, बुखार, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, थॉयरायड, विटामिन इत्यादि तरह की जांच करा सकेंगे। दिल्ली मेट्रो, जॉयलो हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार रेड्डी ऐसी ही पहल जल्द ही पहले चरण में 30 अन्य मेट्रो स्टेशन पर प्रारंभ की जाएगी। मैट्रो पर हर दिन करीब 25 लाख से अधिक विभिन्न लाईनों पर सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इन चिकित्सीय सेवाओं को रिहायती कीमतों पर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। 600 शहरों में 50 हजार डाक्टरों की मदद से ऐसी ही सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है। ऐसी सुविधा वाले दिल्ली पहला राज्य है। द्वितीय व तृतीय टीयर सिटी पर भी हम फोकस कर रहे हैं। मैट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हेल्थ कियोस्क के जरिए ऑनलाइन दवाओं के ऑर्डर तक दिए जा सकेंगे। उन्होंने चिकित्सीय सेवाएं देने वाली कंपनी के साथ करार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here