दिल्ली के मौजपुर में हिंसा में हेडकॉन्स्टेबल की मौत DCP घायल 15 से ज्यादा लोग घायल

0
773

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली के मौजपुर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने दिखाई दिए. हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. वह एसीपी गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हुई झड़प के दौरान दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को कई वाहनों, दुकानों और घरों में आग लगा दी गई.
हिंसा में शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हो गए. उन्होंने पटपड़गंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.घायल DCP अमित शर्मा की हालत नाजुक बताई जा रही है.प्रदर्शनकारियो ने एक पट्रोल पम्प और कई दुकानों में आग भी लगायी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here