नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में तनाव की वजह से , आज स्कूल बंद मनीष सिसोदिया ने की मानव संसाधन मंत्री से बात

0
475

भारत चौहान नई दिल्ली, नागरिकता संशोधन कानून पर मचा बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है कल देर रात तक उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के भजनपुरा,जफराबाद,करावलनगर,में कल जमकर आगजनी और पत्थरबाजी की घटाएँ हुई .इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.

सिसोदिया ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि मंगलवार को होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी जाएं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि तीन दशक से दिल्ली में हूं, लेकिन अपने शहर में इतना डर कभी नहीं लगा. देश की राजधानी है. इसे बचाना ही होगा

बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बवाल बेकाबू हो गया है. CAA के खिलाफा प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं. सोमवार को मौजपुर में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इस घटना के दौरान एक हेड कॉन्स्टेबल और 2 नागरिकों की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here