4 बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली आप में शामिल

0
512

भारत चौहान नई दिल्ली, बीजेपी से चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।

हरशरण सिंह बल्ली 1993 से 2013 तक हरिनगर से विधायक रहे हैं और भाजपा की मदन लाल खुराना की सरकार में मंत्री भी रहे थे।
आप में शामिल होने के बाद हरशरण सिंह बल्ली ने कहा कि दिल्ली को अपनी माता मानकर पूजने वाले दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी, शिक्षा के क्षेत्र में जिन्होंने एक जादू करके दिखाया और हमारे बच्चों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों की रिजल्ट से बेहतर भी करके दिखाया और उसकी अहमियत भी बता दी हमारे माननीय उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी के साथ जुड़कर आज मुझे बेहद खुशी हो रही है। 20 साल की उम्र में मैंने चंद्रशेखर जी और किशोर जी के साथ मैंने राजनीति की शुरुआत की थी। वो राजनीति जो सिधान्तो पर आधारित थी। उन्होंने मुझे 1977 में एमसीडी का पहला चुनाव लड़वाया। दिल्ली का पहला सिख मंत्री बनने का सौभाग्य मुझे मदन लाल खुराना जी ने दिया। 20 साल को लंबी उम्र मैंने असेम्बली में गुज़ारी। आज मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मुझे एक ऐसी शख्सियत ने अपने साथ काम करने का मौका दिया है, जो दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतर राजधानी बनाने की सोच में विश्वास रखता है और उस पर काम कर रहा है। जो यज्ञ की शुरुआत अरविंद केजरीवाल जी ने की है इसमें एक छोटी सी आहुति मेरी भी डल जाए मैं यह सोचकर इनके साथ जुड़ा हूं। यह लोग जो कर रहे हैं इसमें इन्हें सफलता मिले और मैं भी इस महान कार्य में कुछ योगदान दे सकूं ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। यह जो विकास की राजनीति, ईमानदारी की राजनीति और काम के ऊपर वोट मांगने की राजनीति जो अरविंद केजरीवाल जी ने शुरू की है, मैं भी इसका एक हिस्सा बन सकूं, इसीलिए मैं आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। मेरे साथ साथ मेरी विधानसभा के दर्जनों लोग मेरे साथ आए हैं वह सभी इस पार्टी का हिस्सा बनना चाहते हैं और सभी लोग आज मेरे साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here