राजधानीवासियों को मिलेगी सौगात: चार और डेंटल कॉलेज की स्थापना करेगी सरकार – स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की घोषणा, 100 क्लिनिक भी होंगे – पब्लिक हेल्थ सर्विसेज को बढ़ावा देने में जुटी है दिल्ली सरकार

0
778

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली , देश की राजधानी में जल्द ही चार और नए डेंटल कॉलेज (दंत महाविद्यालय) शुरू होंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार योजना पर कार्य कर रही है। इसके साथ ही 100 दंत क्लिनिक भी शुरू किए जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी। दिल्ली सरकार के एकमात्र और देश में सर्वश्रेष्ठ रैकिंग वाले मौलाना आजाद दंत चिकित्सा संस्थान (मेड्स) में आयोजित दिल्ली स्माईल, डेंटल हेल्थ उत्सव के उद्घाटन पर श्री जैन ने ये घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पब्लिक हेल्थ सर्विसेज को बढ़ावा देने में जुटी है।
दिल्ली वालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए ही बजट में भी इसका खास ख्याल रखा है। श्री जैन ने बताया कि कि चार और दंत महाविद्यालय शुरू होने के बाद सरकार के पांच दंत चिकित्सा संस्थान की संख्या पांच हो जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि मौलाना आजाद दंत चिकित्सा संस्थान की स्थापना के 35 वर्ष पूरे हो चुके हैं। अभी तक इस संस्थान ने पूरे देश को हजारों दंत चिकित्सक और शोद्यार्थी दिए हैं।
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने रीब्बन काट डेंटल हेल्थ उत्सव का आगाज किया। संस्थान को लेकर उन्होंने एक डाक टिकट भी जारी किया। इस दौरान गोयल ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन, डॉक्टरों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सराहना भी की। कार्यक्रम के दौरान हेल्दी माउथ, हेल्दी बॉडी को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। मेड्स के डीन एवं निदेशक डा. महेश वर्मा ने कहा कि मेले में हर दिन तीन हजार से अधिक लोगों के दांतों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य रखा गया है। जिन रोगियों के दांतों, मसूढ़ों में विकृतियां गंभीर पाई जाएंगी उन्हें ओपीडी में बुलाया जाएगा। सभी सुविधाएं मुफ्त में प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अनुमान है कि 80 फीसद राजधानीवासी मसूढ़ों संबंधी विकृतियों से जूझ रहे हैं, उनमें जागरुकता की कमी है इस वजह से वे समय पर अपने दांतों की जांच नहीं कराते हैं। 22 फीसद अति गंभीर हालत में अस्पताल तब पहुंचते हैं जब उनके दांतों की हालत अति गंभीर हो जाती है। इस आयोजन से जागरुकता बढ़ेगी और उनकी स्थिति में सुधार आएगा। इसके अलावा संस्थान के नौ दंत विशेषज्ञों को सम्मानित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here