दिल्ली में पांच लोग आए स्वाइन फ्लू की चपेट में केंद्र की रिपोर्ट में खुलासा, एक ही सप्ताह में मरीज आए सामने

0
590

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली,

दिल्ली में पांच लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आए हैं। अस्पतालों में रक्त नमूनों की जांच के बाद इन मरीजों में बीमारी की पुष्टिï हुई है। बताया जा रहा है कि पांच में से दो मरीज एम्स में भर्ती हैं। जबकि एक मरीज आरएमएल अस्पताल में है। शुक्रवार को आई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में एक ही सप्ताह के भीतर एच1एन1 वायरस से संक्रमित पांच मरीज अस्पताल पहुंच चुकेहैं। इसी के साथ ही दिल्ली में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 27 हो चुकी है। जबकि इनमें से एक मरीज की बीते महीने आरएमएल अस्पताल में मौत हो चुकी है।

बता दें कि मौसम में बदलाव के साथ ही स्वाइन फ्लू तेजी से फैलने लगता है। डॉक्टरों की मानें तो स्वाइन फ्लू के लिए इनदिनों चल रहा राजधानी का मौसम सबसे अनुकूल है। बत्रा अस्पताल के वरिष्ठï डॉ. डीएन झा के अनुसार पिछले वर्षों की तुलना में अबकी बार स्वाइन फ्लू के कम मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुखार को सामान्य वायरल समझ उसे लापरवाही से न लें।

 ये है देश भर में स्थिति

रिपोर्ट के अनुसार चार मार्च तक देश में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 1353 पहुंच चुकी है। इनमें से 133 मरीजों की जान भी जा चुकी है। जबकि पिछले वर्ष 2017 में फ्लू ग्रस्त मरीजों की संख्या 38811 थी, इनमें से 2266 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस साल सबसे ज्यादा मरीजों की मौत राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here