NGT की रोक के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध उत्खनन प्रशासन भी बेखबर…..

0
119

नंदा पांडेय – एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर पूरे देश में जाना जाता है, माफिया और अपराधियों में किसी दहशत से कम नहीं,मगर आज इस बुलडोजर का फायदा रेत माफिया लेते नजर आ रहे हैं…

जिला प्रशासन देखकर भी अनदेखा कर रहा है जहां समूचे सोनभद्र जिले में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है। यंहा के लोगो की माने तो मुख्य रूप से चोपन तहसील व दूदी तहसील की खोखा खदान में NGT की रोक के बाद भी लिफ्टर,पनडुब्बी पानी में डालकर रात में ही नहीं बल्कि दिनदहाड़े सैकड़ों ट्रक रेत बेखौफ निकल जा रही है। NGT के नियमों की धज्जियां किस तरह से उड़ाई जाती हैं। इन रेत माफिया से सीखना चाहिए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम भी उनके सामने नत मस्तक नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो जिले के अधिकारियों के संरक्षण में यह रेत का अवैध उत्खनन दिनों दिन फल फूल रहा है। बरहाल अब देखने को यह है कि बाबा योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चलता है या नहीं या फिर इन रेत माफिया के सामने मुख दर्शन बना खड़ा रहता है वास्तव में यह रेत माफिया योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर पर भारी पड़ रहे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here