दिल्ली में धूल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित

0
645

भारत चौहान नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में दिन भर तेज धूप के बाद शाम को धूल भरी आंधी के साथ आज बारिश के छींटे पड़े जिससे तापमान में कमी आई। मौसम में अचानक बदलाव हुआ और शाम साढे चार बजे आकाश में बादल छा गए और धूल भरी आंधी चलने लगी। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आज का तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया। सुबह साढे आठ बजे आर्दता 60 फीसदी मापी गई। मौसम विभाग ने आंधी के बाद हल्की बारिश का अनुमान जताया है। भारतीय मौसम विभाग ने कल अनुमान जताया था कि उत्तराखंड , जम्मू – कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आंधी के साथ बारिश आएगी। इसने राजस्थान में धूल भरी आंधी का भी अनुमान जताया था। आईएमडी ने कहा था कि नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन पहाड़ी राज्यों में आंधी और बारिश का अनुमान जताया गया था जिसका प्रभाव उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी होने का अनुमान व्यक्त किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here