द्रमुक ने तमिलनाडु में सीट बंटवारे को दिया अंतिम रूप, पार्टी खुद लड़ेगी 20 लोस सीटों पर चुनाव

0
657

ज्ञान प्रकाश चेन्नई, द्रमुक ने मंगलवार को घोषणा की वह लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। एम के स्टालिन के नेतृत्व वाली पार्टी की घोषणा के साथ ही असल में विजयकांत की डीएमडीके के लिए उसके साथ गठबंधन के द्वार बंद हो गए हैं। अभिनेता की पार्टी डीएमडीके के साथ गठबंधन को लेकर हालांकि अन्नाद्रमुक का सकारात्मक रुख है। द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी ने अपने सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है और उन्हें कौन सी सीट दी जानी हैं, इस प्रक्रिया की शुरुआत बृहस्पतिवार से शुरू होगी। स्टालिन ने अंतिम गठबंधन सहयोगी वाइको के नेतृत्व वाली एमडीएमके के साथ चुनावी समझौते को अंतिम रूप देने के बाद कहा कि कांग्रेस सहित गठबंधन सहयोगियों को सीट ब्ॉंटवारे के बाद द्रमुक अब राज्य में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। द्रमुक इस गठबंधन का नेतृत्व करेगी जिसमें कांग्रेस, माकपा, भाकपा, एमडीएमके, वीसीके, आईयूएमएल, केएमडीके और आईजेके शामिल हैं। पुडुचेरी की एकमात्र सीट के अतिरिक्त कांग्रेस को राज्य में नौ सीटे मिली हैं। वीसीके के अतिरिक्त दो वाम दलों को दो-दो सीट दी गई हैं। एमडीएमके, आईजेके, आईयूएमएल और केएमडीके को एक-एक सीट मिली है। द्रमुक ने एमडीएमके को राज्यसभा की एक सीट भी दी है जिसके लिए जून में चुनाव होना है। गठबंधन दलों ने राज्य में 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी द्रमुक को अपना समर्थन दिया है। वर्तमान में 234 सदस्यीय विधानसभा में द्रमुक के पास 88 सीट हैं। राज्य विधानसभा की 18 सीटें तब रिक्त हो गई थीं जब मद्रास उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ 2017 में बगावत करने के मामले में 18 अन्नाद्रमुक विधायकों को अयोग्य ठहराने का फैसला बरकरार रखा था। वहीं, तिरुवरूर और तिरुप्परंकुंद्रम सीट द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि और अन्नाद्रमुक के विधायक ए के बोस के निधन के बाद खाली हो गई थीं। होसूर सीट तब रिक्त हो गई थी जब पूर्व मंत्री एवं अन्नाद्रमुक विधायक पी बालाकृष्ण रेड्डी को दंगों से जुड़े दो दशक पुराने मामले में एक विशेष अदालत ने तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। फैसले के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here