नहीं मिली सेलरी: हिंदूराव अस्पताल के डाक्टर, नर्सिग स्टाफ हड़ताल पर -मरीजों को हुई खासी दिक्कतें, ओपीडी कार्ड बने नहीं मिली डाक्टरी सलाह

0
660

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , राजधानी दिल्ली में आए दिन किसी न किसी वजह से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की स्ट्राइक होती रहती है। कभी वेतन ना मिलने को लेकर तो कभी मारपीट को लेकर। बृहस्पतिवार को नॉर्थ एमसीडी के हिंदुराव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ स्ट्राइक पर हैं। हालांकि यह स्ट्राइक केवल तीन घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की। डॉक्टरों के साथ नर्सेज व अन्य स्टाफ के शामिल होने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह पेन डाउन स्ट्राइक डॉक्टरों व नर्सो को वेतन नहीं मिलने के चलते की जा रही है।
इस बारे में हिंदुराव अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (आरडीए) के महासचिव डा. संजीव चौधरी के अनुसार आज की स्ट्राइक केवल सांकेतिक स्ट्राइक है। अगर 20 मई तक डॉक्टरों व नर्सो को वेतन नहीं मिला तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे और तब तक नहीं लौटेंगे जब तक वेतन नहीं दिया जाता। उनका कहना है कि नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और पॉलीक्लीनिक में कार्यरत डॉक्टरों व नर्सो को लगभग पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। जब भी वेतन की बात की जाती है तो हमें केवल आासन दे दिया जाता है कि जल्द ही वेतन मिल जाएगा। ऐसे करते-करते तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन वेतन नहीं मिला। लगभग दो दिन पहले अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट और नॉर्थ एमसीडी के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग हुई थी जिसमें यह कहा गया कि फंड ना होने की वजह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली सरकार की तरफ से अभी फंड नहीं मिला है। ऐसे में हमने स्ट्राइक पर जाने का फैसला लिया है और यह एक सांकेतिक स्ट्राइक है। उनका कहना है कि 15 तारीख तक वेतन आता है लेकिन डॉक्टरों व नर्सो ने डिपार्टमेंट को 20 मई तक का समय दिया है। यदि 20 मई तक वह वेतन नहीं देंगे तो सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स और नर्से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। आज सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के 12:30 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं। इस दौरान अस्पताल में मरीजों को सीनियर डॉक्टर्स ही देंखेंगे।
मरीजों को हुई दिक्कतें:
हड़ताल पर रहने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनके पास ओपीडी कार्ड थे लेकिन डाक्टर परामर्श देने के लिए उपलब्ध नहीं थे। कई मरीजों का एक्सरे, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड तक नहीं हो सका। विरोध में मेडिसिन यूनिट के बाहर मरीजों और उनके रिश्तेदारों ने हंगामा किया। डाक्टरों ने जब उन्हें अपनी दिक्कतें बताई तो वे शांत हुए। इस बीच अस्पताल के डीएमएस डा. राकेश कुमार ने कहा कि स्थिति से वित्त विभाग अवगत कराया गया है। हम विवश है। फंड जैसे मिलेगा हम उन्हें वेतन जारी कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here