डेंगू की रफ्तार बढ़ी: दो नए मामले, इस वर्ष संख्या हुई 12

0
580

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली ,राजधानी डेंगू के मामले अभी से ही आने शुरू हो गए हैं। इस साल अबतक डेंगू के कम से कम 12 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से दो मामले अप्रैल के पहले हफ्ते में सामने आए हैं। यह दिल्ली में मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी के जल्दी फैलने प्रकोप की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। निगम की ओर से मंगलवार को जारी रिपरेट के मुताबिक 7 अप्रैल तक रिपोर्ट हुए मामलों में, जनवरी में 6, फरवरी में तीन और मार्च में एक मामला सामने आया है। मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के मामले आमतौर पर मध्य जुलाई से नवम्बर के अंत तक रिपोर्ट होते हैं, लेकिन यह समय अवधि मध्य दिसंबर तक बढ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक मलेरिया और चिकनगुनिया के तीन – तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं। मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी का कोई भी मामला 13 जनवरी तक रिपोर्ट नहीं हुआ था। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मुताबिक , दिल्ली में पिछले साल डेंगू से कम से कम 10 लोगों की मौत हुई थी। इंडियन हार्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. आरएन कालरा ने जागरुकता पर जोर दिया। आई सेवेन के निदेशक डा. संजय चौधरी ने कहा मौसम में आद्र्रता, आज सुबह हुई बारिश से तापमान में बदलाव हुआ है ऐसा मौसम डेंगू मच्छरों के प्रजनन के अनुकूल माना जाता है। हमें एलर्ट रहने की जरूरत है। किसी भी तरह के फीवर होने पर तुरंत डाक्टर को दिखाए तभी दवाएं लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here