आखिरकार डेंगू डेंजर: 2 की मौत, साल भर में 2036 मामले दर्ज -निगम ने मृतकों की पहचान को नहीं किया है सार्वजनिक

0
586

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , राजधानी में डेंगू के डंक की दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सोमवार को साउथ दिल्ली म्यूनिसपल कारपोरेशन (एसडीएमसी) ने जारी रिपोर्ट में इस आशय की पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में डेंगू से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। दिसंबर माह में दो डेंगू मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि 31 दिसम्बर 1919 के दौरान डेंगू के 2036 के मामले सामने आए। जिन दो लोगों की डेंगू से दो लोगों की मौत हुई है निगम ने उनके नाम व पते का खुलासा नहीं किया है। बीते सिंतबर माह में दिल्ली सरकार ने 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट नाम से महाअभियान छेड़ा था। इसके बाद नवंबर सरकार ने दावा किया था कि इस बार बीते पांच वर्ष का रिकॉर्ड टूटा है और सबसे कम डेंगू मरीज अस्पताल में आए हैं। एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी दिल्ली में डेंगू से एक भी मौत नहीं होने की जानकारी दी गई। लेकिन एसडीएमसी ने जनवरी माह के पहले सप्ताह में इन मौतों की पुष्टि की है।
डेंगू से कब कितनी मौत:
वर्ष 2019 में डेंगू के कुल 2036 मामले आए जबकि इस दौरान दो लोगों की मौत हुई। वर्ष 2018 में 2798 आए मामलों में से 4 की मौत हुई। वर्ष 2017 में 4726 मामलों में से 10 ने दम तोड़ा। वर्ष 2016 में कुल 4431 मामले आए इस दौरान भी 10 लोगों की डेंगू से मौत हुई। वर्ष 2015 में कुल 15, 867 मामलों में 60 लोगों की मौत हुई थी। वर्ष 2014 में कुल 995 मामले आए इसमें से 3 लोगों की मौत हुई।
मलेरिया के 38 मामले:
सप्ताहभर में मलेरिया के 38 मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 31 दिसंबर तक की स्थिति को लेकर जारी इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बीते वर्ष मलेरिया के 713 और चिकनगुनिया के 293 मामले दर्ज किए गए। इससे पहले वर्ष 2016 में चिकनगुनिया के 7760 और वर्ष 2017 में 559 केस देखने को मिले थे। ठीक इसी तरह साल 2014 से अब तक सबसे ज्यादा मलेरिया के मामले वर्ष 2019 में दर्ज किए हैं। बीते सिंतबर और अक्तूबर माह में क्रमशरू 214 व 249 केस विभिन्न अस्पतालों तक पहुंचे हैं।
डेंगू के मामलों में कमी:
इस रिपोर्ट पर दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि वर्ष 2015 से 2019 के बीच डेंगू के मामलों में लगातार कमी आई है। हालांकि अभी तक डेंगू से एक भी मौत नहीं होने की जानकारी विभाग के पास हैए लेकिन इन दो मौतों को लेकर विभाग के पास जानकारी नहीं है। विभाग के महानिदेशक डॉण् एसके रहेजा की ओर से इसपर कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी।
चिकनगुनिया के मामले:
इस दौरान चिकनगुनिया के 13 मामले दर्ज किए गए। 31 दिसम्बर 1919 के दौरान चिकनगुनिया के कुल 293 मामले दर्ज किए गए। वर्ष 2018 में 165, वर्ष 2017 में 559, वर्ष 2016 में 7760, वर्ष 2015 में 64 वर्ष 2014 में सिर्फ 8 मामले ही दर्ज किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here