दिल्ली का चुनाव काम पर होगा – अरविंद केजरीवाल

चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही बोले दिल्ली के मुखयमंत्री

0
487

भारत चौहान नई दिल्ली,दिल्ली में चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। इस बार का चुनाव काम पर होगा। 70 साल के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री यह कहने की हिम्मत जुटा रहा है कि अगर उसने काम किया है, तभी जनता उसे वोट दे। मैंने मुख्यमंत्री के तौर पर सबके लिए काम किया है, इसी कारण इस बार हर पार्टी के लोग आम आदमी पार्टी को वोट देंगे। यह कहना है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का।

इस बार सकारात्मक वोट पड़ेगा काम के नाम पर वोट पड़ेगा – अरविंद केजरीवाल

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख का ऐलान करने के पश्चात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग भी चुनाव के लिए तैयार हैं और आम आदमी पार्टी भी चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली का चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा। दिल्ली के लोग मन बना चुके हैं कि इस बार वोट काम के नाम पर पड़ेगा। 70 सालों में पहली बार ऐसा होगा कि वोट स्कूलों के नाम पर, अस्पतालों के नाम पर, तीर्थ यात्रा के नाम पर, सीसीटीवी कैमरा के नाम पर, बेहतर सड़कों के नाम पर, महिला सुरक्षा के नाम पर पड़ेगा। आज से पहले वोट इसलिए डाले जाते थे, कि सड़के टूटी हुई है, अस्पतालों की हालत खराब है, स्कूलों की स्थिति खराब है, परंतु इस बार सकारात्मक वोट पड़ेगा काम के नाम पर वोट पड़ेगा। लोग इस बार कार्यों की तुलना करेंगे।

दिल्ली की जनता दिल्ली को भाजपा शासित नगर निगम नहीं बनाएगी – अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली के भीतर मोटे मोटे तौर पर दो पार्टियों की सरकार है भाजपा एवं आम आदमी पार्टी। जहां दिल्ली के लोगों ने भाजपा को जिम्मेदारी दी है पुलिस संभालने की, नगर निगम संभालने की और डीडीए को संभालने की, वहीं दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को जिम्मेदारी दी है शिक्षा विभाग की, चिकित्सा विभाग की, पीडब्ल्यूडी विभाग की, जल बोर्ड की और अन्य कई विभागों की। इस बार दिल्ली के लोग यह देखेंगे कि भाजपा की नगर निगम ने अच्छा काम किया, पुलिस विभाग ने अच्छा काम किया, डीडीए ने अच्छा काम किया या फिर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने अच्छे स्कूल बनाएं, चिकित्सा विभाग ने अस्पतालों में इलाज और सारी दवाइयां मुफ्त की, दिल्ली की सड़कें अच्छी हुई, दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली की व्यवस्था हुई, घर-घर तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचा। आज दिल्ली और देश की जनता के सामने यह साबित हो चुका है, कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कार्यों से खुश है। दिल्ली की जनता दिल्ली को भाजपा शासित नगर निगम नहीं बनाना चाहती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here