मंजीत सिंह जी के के नेतृत्वा में सिख समुदाय का पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन, फूंका इमरान का पुतला

0
614

भारत चौहान नई दिल्ली , पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सिख लड़की का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने को लेकर सिख समुदाय में जबर्दस्त आक्रोश है और इसे व्यक्त करने के लिए उन्होंने मंजीत सिंह जी के के नेतृत्वा में सोमवार को यहां पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने इमरान खान का पुतला दहन भी किया।
चाणक्य पुरी में स्थित पाकिस्तान उच्चयोग के समक्ष सिख समुदाय समेत अन्य वर्ग के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने अपहृत की गई किशोरी को उसके अभिभावकों को सौंपने और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग थी की इमरान खान सरकार पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। व इस मामले में प्रदर्शनकारी पाकिस्तना सरकार कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। उनके हाथों में पोस्टर बैंनर थे जिस पर पाक की गंदी करतूतों से बाज आने संबंधी स्लोगन लिखे थे।
पुलिस थी एलर्ट:
प्रदर्शकारियों को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया था। बावजूद इसके इस घटना से जबर्दस्त गुस्से में नजर आ रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड को तोड़ दिया।
क्या था मामला:
पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था जिसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी का बंदूक की नोक पर अपहरण कर धर्मपरिवर्तन कर निकाह करा दिया गया है। यह पीड़िता एक ग्रंथी की बेटी है। इस घटना की भारत ने कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा सिविल सोसायटी और देश के लोग पाकिस्तना में दो सिफ लड़कियों के अपहरण, बल पूर्वक धर्म परिवर्तन करने और निकाह की हाल की निदंनीय घटनाओं की पड़ी निंदा करते हैं। हमने पाकिस्तान को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है और तत्काल इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here